सीतापुरः जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में रविवार सुबह बिसवां से लखनऊ जा रही अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में छह से अधिक यात्री घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल यात्रियों को बस से निकालकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा. दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र में डिपो की बस संख्या 3578 कंदुनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार कुल 16 में 8 यात्री घायल हो गए. इसमें दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनको सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के सामने एक तेज रफ्तार डंपर आ आ रहा था. बस जैसे ही निकली डंपर ने हल्का सा कट मार दिया. इससे बस के ड्राइवर ने रोड से नीचे एक पहिया उतार दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. डंपर और बस आपस में टकराई नहीं लेकिन बस पलट गई. इससे बस में चीख पुकार मच गई. सूचना पर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े. पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचवाया. वह दो यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. बस की स्टेयरिंग राड टूटी है. आशंका व्यक्त की जा रही है शायद इसी वजह से बस पलट गई हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rape In Lucknow: सिपाही ने बहू से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियाे से कर रहा ब्लैकमेल