सीतापुर: शनिवार को नाव से घाघरा नदी पार कर खेतों में काम करने जा रहे कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए. बता दें कि नाव में अधिक लोग सवार होने के चलते नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे सभी लोग नदी में गिर गए. वहीं हादसे के दौरान बाकी सभी लोग तैर कर बाहर आ गए लेकिन 2 बच्चियां नदी में ही डूब गई. स्थानीय लोगों ने नदी से एक बच्ची का शव निकाल लिया गया. जबकि दूसरी बच्ची की तलाश अभी भी जारी हैं. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में तलाशी अभियान शुरू कर दिया हैं.
घाघरा नदी में नाव पलटी
बता दें कि घटना तंबौर थाना क्षेत्र के गुनिया घाट के पास की हैं. यहां के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण एक नाव में सवार होकर घाघरा नदी पार कर खेतों में काम करने जा रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक जब नाव गुनिया घाट पर पहुंचने वाली थी, उसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे नाव में सवार सभी लोग नदी में गिर गए.
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, 24 लाख श्रमिकों को मिले एक-एक हजार रुपये
बताया जा रहा है हादसे के दौरान सभी ग्रामीण नदी में तैरकर किनारे आ गए लेकिन दो बच्चियां जिनकी उम्र 12 साल और 14 साल थी .वह पानी के बहाव में नदी के बीचो-बीच पहुंच गई और डूब गई. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जब तक एक बच्ची शालिनी को बाहर निकाल भी लिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जबकि शिवानी को अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है.
गोताखोरों ने दूसरी बच्ची की तलाश शुरू की
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लापता बच्ची की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि गोताखोरों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी हैं. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से मृतक बच्ची के परिजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने और दूसरी बच्ची की प्रभावी ढंग से तलाश किये जाने के निर्देश दिए गए है.