ETV Bharat / state

सीतापुर : बीजेपी सांसद और विधायक के बीच सार्वजनिक मंच पर छिड़ा वाकयुद्ध

यूपी के सीतापुर जिले की बीजेपी सांसद रेखा वर्मा और बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी के बीच चुटकी बाजी और तल्खी सार्वजनिक कार्यक्रमों में अक्सर दिखने को मिली है, लेकिन हाल ही में हुए दोनों के बीच विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बीजेपी सांसद और विधायक के बीच सार्वजनिक मंच पर छिड़ा वाकयुद्ध.
बीजेपी सांसद और विधायक के बीच सार्वजनिक मंच पर छिड़ा वाकयुद्ध.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:23 PM IST

सीतापुर : दरअसल, यह पूरा मामला महोली ब्लाॅक का है. यहां पर मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक चल रही थी. जिसमें क्षेत्रीय विधायक और सांसद दोनों को आमंत्रित किया गया था. दोनों एक मंच पर बैठे, लेकिन जब बोलने की बारी आई तो तल्खी सामने आ गयी.

आप को बता दें इन दोनों सांसद और विधायक के बीच असामान्य स्थिति काफी दिनों से चली आ रही हैं. करीब 2 साल पूर्व महोली तहसील में कंबल वितरण के कार्यक्रम में दोनों के बीच जूता उठाने तक का विवाद बीजेपी नेतृत्व तक पहुंच चुका है. तबसे क्षेत्र के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में सांसद और विधायक एक साथ नहीं उपस्थित हुए.

मंगलवार को इसके बाद पहली बार जब वे दोनों एक ही मंच पर मौजूद दिखे तो दिल का गुबार फिर फूट गया. इस दौरान सांसद ने विधायक को अपने पास की सीट पर न बैठने की शिकायत दर्ज कराई. तो वहीं बीजेपी विधायक ने बड़े ही शायराना अंदाज में कहा कि देवर के दिल का हाल सिर्फ भौजाई ही जानती है. शायरी के जरिए साधे गये निशाने पर सांसद रेखा वर्मा काफी नाराज हो गयीं. और उन्होंने मंच से ही विधायक शशांक त्रिवेदी को जवाब दिया कि मैं आपकी भौजाई नहीं बल्कि बड़ी बहन हूं. सार्वजनिक मंच पर दोनों के बीच हुई तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग बीजेपी में चल रही अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण की चर्चा कर रहे हैं.

सीतापुर : दरअसल, यह पूरा मामला महोली ब्लाॅक का है. यहां पर मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक चल रही थी. जिसमें क्षेत्रीय विधायक और सांसद दोनों को आमंत्रित किया गया था. दोनों एक मंच पर बैठे, लेकिन जब बोलने की बारी आई तो तल्खी सामने आ गयी.

आप को बता दें इन दोनों सांसद और विधायक के बीच असामान्य स्थिति काफी दिनों से चली आ रही हैं. करीब 2 साल पूर्व महोली तहसील में कंबल वितरण के कार्यक्रम में दोनों के बीच जूता उठाने तक का विवाद बीजेपी नेतृत्व तक पहुंच चुका है. तबसे क्षेत्र के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में सांसद और विधायक एक साथ नहीं उपस्थित हुए.

मंगलवार को इसके बाद पहली बार जब वे दोनों एक ही मंच पर मौजूद दिखे तो दिल का गुबार फिर फूट गया. इस दौरान सांसद ने विधायक को अपने पास की सीट पर न बैठने की शिकायत दर्ज कराई. तो वहीं बीजेपी विधायक ने बड़े ही शायराना अंदाज में कहा कि देवर के दिल का हाल सिर्फ भौजाई ही जानती है. शायरी के जरिए साधे गये निशाने पर सांसद रेखा वर्मा काफी नाराज हो गयीं. और उन्होंने मंच से ही विधायक शशांक त्रिवेदी को जवाब दिया कि मैं आपकी भौजाई नहीं बल्कि बड़ी बहन हूं. सार्वजनिक मंच पर दोनों के बीच हुई तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग बीजेपी में चल रही अनुशासनहीनता और अमर्यादित आचरण की चर्चा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.