ETV Bharat / state

चौकी इंचार्ज पर आगबबूला हुए भाजपा विधायक, सीओ से की शिकायत - सीतापुर सिधौली कोतवाली इलाका

सीतापुर के सिधौली कोतवाली इलाके के मास्टरबाग चौकी इंचार्ज की कार्यशैली को लेकर भाजपा विधायक मनीष रावत आग बबूला हो गए. उन्होंने चौकी इंचार्ज की शिकायत सिधौली सीओ से की.

विधायक
विधायक
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 9:56 AM IST

सीतापुर: सिधौली कोतवाली इलाके के मास्टरबाग चौकी इंचार्ज की लगातार मिल रही शिकायतों और उनकी कार्यशैली को लेकर भाजपा विधायक मनीष रावत आग बबूला हो गए. उन्होंने चौकी इंचार्ज मास्टरबाग को खूब खरी-खोटी सुनाई और क्षेत्राधिकारी सिधौली से शिकायत की.

बता दें कि शुक्रवार देर शाम भाजपा विधायक मनीष रावत अपने काफिले के साथ मास्टरबाग से सिधौली की ओर आ रहे थे. तभी उन्होंने चौकी के पास एक युवक और पुलिसकर्मी की बहस होते हुए देखी. इस पर उन्होंने पूरा माजरा जानने की कोशिश की तो पता चला कि पुलिसकर्मी युवक का फालतू में चालान कर रहा है. कोटा पूरा करने के चक्कर में मास्टरबाग चौकी इंचार्ज लोगों के वाहनों के गलत तरीके से चालान काट रहे हैं. इस पर भाजपा विधायक मनीष रावत आगबबूला हो गए. उन्होंने मास्टरबाग चौकी इंचार्ज को खूब खरी खोटी सुनाई.

चौकी इंचार्ज पर आगबबूला हुए भाजपा विधायक.

बता दें कि लगातार मास्टरबाग चौकी इंचार्ज की शिकायत स्थानीय लोग संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कर रहे थे. इसके बाद युवक के साथ गलत होता देख विधायक आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि अगर कोई आस पास रहता है और किसी जरूरी काम से चौराहे तक आया है तो आप बिना बताए उसका चालान काट देते हैं और बाइक की चाबी तक छीन लेते हैं. चौकी इंचार्ज को हिदायत देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाइए अन्यथा आपकी शिकायत कप्तान साहब से की जाएगी. लेकिन, विधायक को अपने बीच देखकर लोगों का गुस्सा भी चौकी इंचार्ज के खिलाफ फूट पड़ा.

यह भी पढ़ें: लव जिहाद और क्रूर हत्याएं समाज के पतन की ओर इशारा

देखते ही देखते दर्जनों लोगों ने चौकी इंचार्ज की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. इसके बाद विधायक मनीष रावत ने चौकी इंचार्ज की शिकायत क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव से की. उन्होंने सीओ से शिकायत करते हुए कहा कि मास्टरबाग चौकी इंचार्ज लोगों से अभद्रता करते हैं, पीड़ितों को भगा देते हैं और अराजक तत्वों को चौकी में बैठाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. उनकी कार्यशैली में सुधार दिलवाया जाए. अन्यथा इनकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से भी करेंगे.

सीतापुर: सिधौली कोतवाली इलाके के मास्टरबाग चौकी इंचार्ज की लगातार मिल रही शिकायतों और उनकी कार्यशैली को लेकर भाजपा विधायक मनीष रावत आग बबूला हो गए. उन्होंने चौकी इंचार्ज मास्टरबाग को खूब खरी-खोटी सुनाई और क्षेत्राधिकारी सिधौली से शिकायत की.

बता दें कि शुक्रवार देर शाम भाजपा विधायक मनीष रावत अपने काफिले के साथ मास्टरबाग से सिधौली की ओर आ रहे थे. तभी उन्होंने चौकी के पास एक युवक और पुलिसकर्मी की बहस होते हुए देखी. इस पर उन्होंने पूरा माजरा जानने की कोशिश की तो पता चला कि पुलिसकर्मी युवक का फालतू में चालान कर रहा है. कोटा पूरा करने के चक्कर में मास्टरबाग चौकी इंचार्ज लोगों के वाहनों के गलत तरीके से चालान काट रहे हैं. इस पर भाजपा विधायक मनीष रावत आगबबूला हो गए. उन्होंने मास्टरबाग चौकी इंचार्ज को खूब खरी खोटी सुनाई.

चौकी इंचार्ज पर आगबबूला हुए भाजपा विधायक.

बता दें कि लगातार मास्टरबाग चौकी इंचार्ज की शिकायत स्थानीय लोग संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कर रहे थे. इसके बाद युवक के साथ गलत होता देख विधायक आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि अगर कोई आस पास रहता है और किसी जरूरी काम से चौराहे तक आया है तो आप बिना बताए उसका चालान काट देते हैं और बाइक की चाबी तक छीन लेते हैं. चौकी इंचार्ज को हिदायत देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाइए अन्यथा आपकी शिकायत कप्तान साहब से की जाएगी. लेकिन, विधायक को अपने बीच देखकर लोगों का गुस्सा भी चौकी इंचार्ज के खिलाफ फूट पड़ा.

यह भी पढ़ें: लव जिहाद और क्रूर हत्याएं समाज के पतन की ओर इशारा

देखते ही देखते दर्जनों लोगों ने चौकी इंचार्ज की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. इसके बाद विधायक मनीष रावत ने चौकी इंचार्ज की शिकायत क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव से की. उन्होंने सीओ से शिकायत करते हुए कहा कि मास्टरबाग चौकी इंचार्ज लोगों से अभद्रता करते हैं, पीड़ितों को भगा देते हैं और अराजक तत्वों को चौकी में बैठाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं. उनकी कार्यशैली में सुधार दिलवाया जाए. अन्यथा इनकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक से भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.