रामपुर: सपा सांसद आजम खान सीतापुर जेल से अभी अभी रामपुर कोर्ट पहुंचे. वह कुछ मिनट रामपुर कोर्ट में रुके और फिर सीतापुर के लिए रवाना हो गए. आजम खां को काले शीशों वाली कार में लाया गया था.
बता दें कि सुबह आजम खां को कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल से रामपुर कोर्ट कि लिए रवाना किया गया था. सपा सांसद आजम खां उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फात्मा इन दिनों सीतापुर जेल में निरुध्द हैं. उनके खिलाफ मामलों की सुनवाई रामपुर की अदालत में चल रही है. बीती 3 मार्च की सुबह उन्हें रामपुर कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया था और बाद में देर शाम सीतापुर जेल में जाकर दाखिल कर दिया गया था. इसी कड़ी में उन्हें गुरूवार को फिर कोर्ट में पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर भेजा गया. जिसके बाद दोपहर में सपा सांसद सुनवाई के लिए रामपुर कोर्ट पहुंचे.