ETV Bharat / state

दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण

सीतापुर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग दिव्यांगों को आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगा. जिलाधिकारी ने सभी सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर वितरण कार्यक्रम की तिथियां प्रस्तावित कर दी हैं.

sitapur news
सीतापुर में दिव्यांगों को वितरित किए जाएंगे कृत्रिम सहायक उपकरण.
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 11:15 AM IST

सीतापुर: कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के चयन के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाया जाएगा. दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने दिव्यांगों को आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे. जिलाधिकारी ने सभी सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर वितरण कार्यक्रम की तिथियां प्रस्तावित कर दी हैं.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे. इसके लिए जनपद के समस्त विकास खण्डों पर अक्टूबर माह (2020) में शिविरों का आयोजन किया गया था. चिह्नित दिव्यांगजन को सभी ब्लॉकों पर निर्धारित तिथियों पर ही प्रातः 11:00 बजे से सांसद, विधायक की उपस्थिति में सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा. इस दौरान वर्कशाप आयोजित करके परीक्षण के बाद दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार मौके पर ही कृत्रिम अंग (हाथ/पैर), कैलीपर दिए जाएंगे. जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्डों में दिव्यांगजनों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.

इन तिथियों पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

तिथिविकासखण्ड
29.01.2021खैराबाद
30.01.2021महोली और मिश्रिख
01.02.2021पिसावाॅ और मछरेहटा
02.02.2021कसमण्डा और परसेण्डी
03.02.2021पहला और ऐलिया
04.02.2021सकरन और रेउसा
05.02.2021रामपुरमथुरा और सिधौली
06.02.2021बिसवाॅ और महमूदाबाद
08.02.2021हरगाॅव और लहरपुर
09.02.2021 गोदलामऊ और बेहटा

सीतापुर: कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के चयन के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाया जाएगा. दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने दिव्यांगों को आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे. जिलाधिकारी ने सभी सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर वितरण कार्यक्रम की तिथियां प्रस्तावित कर दी हैं.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे. इसके लिए जनपद के समस्त विकास खण्डों पर अक्टूबर माह (2020) में शिविरों का आयोजन किया गया था. चिह्नित दिव्यांगजन को सभी ब्लॉकों पर निर्धारित तिथियों पर ही प्रातः 11:00 बजे से सांसद, विधायक की उपस्थिति में सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा. इस दौरान वर्कशाप आयोजित करके परीक्षण के बाद दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार मौके पर ही कृत्रिम अंग (हाथ/पैर), कैलीपर दिए जाएंगे. जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्डों में दिव्यांगजनों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.

इन तिथियों पर कार्यक्रमों का होगा आयोजन

तिथिविकासखण्ड
29.01.2021खैराबाद
30.01.2021महोली और मिश्रिख
01.02.2021पिसावाॅ और मछरेहटा
02.02.2021कसमण्डा और परसेण्डी
03.02.2021पहला और ऐलिया
04.02.2021सकरन और रेउसा
05.02.2021रामपुरमथुरा और सिधौली
06.02.2021बिसवाॅ और महमूदाबाद
08.02.2021हरगाॅव और लहरपुर
09.02.2021 गोदलामऊ और बेहटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.