सीतापुरः जिले में 108 के एंबुलेंस चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर रहे. उनका कहना है कि उन्हें 7 महीने से प्रोविडेंट फंड नहीं दिया गया है. उन्हें पिछले 3 महीनों से वेतन भी नहीं मिला पाया है.
कोरोना के संक्रमण से बचाव को लिए एंबुलेंस चालक को आए दिन मरीजों को जिला मुख्यालय भेजने जाना पड़ता है. इसके लिए विभाग द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार से 50 लाख के बीमा की मांग की है, ताकि उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित रह सके.