सीतापुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लागू किए जाने के बाद योगी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि एक आईपीएस अधिकारी द्वारा नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद सरकार ने इस पर पर्दा डालने और लोगों का ध्यान बंटाने के लिए इस सिस्टम को लागू किया है.
मायावती को जन्मदिन की बधाई देने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह व्यक्तिगत मत है. इसके सियासी अर्थ नहीं निकाले जाने चाहिए. पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लागू किए जाने के बाबत उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक आईपीएस अधिकारी द्वारा पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर सरकार ने उसे छिपाने के लिए इस सिस्टम को लागू किया है.
भाजपा, कांग्रेस पर हमला, मायावती ने ऐसे किया जन्मदिन पर शुक्रिया
इसके अलावा उन्होंने गंगा और गोमती की गंदगी तथा घाघरा का नाम बदले जाने पर भी ऐतराज जताया. अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में हुए खुलासे के बाद केन्द्र सरकार और खुफिया एजेंसियों को इसे गंभीरता से लेने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को पूरी स्थिति साफ करनी चाहिए, जबकि बीजेपी की सरकार सच्चाई को छिपाने का प्रयास करती है.