सीतापुर: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. एटीसी परिसर में आगामी 23 मई को मतगणना का कार्य कराया जाएगा, जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान के बाद ईवीएम को एटीसी परिसर में ही स्ट्रांग रूम बनाकर रखा गया है, जहां पैरामिलिट्री फोर्स इनकी निगरानी कर रही है.
23 मई को होगी मतगणना-
- सीतापुर की नौ विधानसभा सीटें चार लोकसभा सीटों में बंटी हुई हैं.
- एटीसी की अलग-अलग बैरकों में मतगणना का इंतजाम किया गया है.
- सीतापुर से सिर्फ एक ही यानी 30 लोकसभा सीट सीतापुर का परिणाम ही घोषित किया जाएगा.
- मोहनलालगंज संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली सिधौली विधानसभा की मतगणना के बाद उसका परिणाम संबंधित रिटर्निंग अफसर को भेज दिया जायेगा.
- वहीं मिश्रित विधानसभा सीट की मतगणना के बाद वहां का परिणाम हरदोई स्थित रिटर्निंग अफसर के पास और महोली एवं हरगांव विधानसभा सीट का मतगणना परिणाम लखीमपुर स्थित रिटर्निंग अफसर को भेजा जायेगा.
- वहीं से लोकसभा सीट का मतगणना परिणाम घोषित किया जायेगा.
प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाई जाएंगी और एक टेबल पोस्टल बैलट को गिनने के लिए लगाई जाएगी. इसके अलावा वहां एआरओ की एक टेबल भी लगाई जाएगी. मतगणना के सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर ली गई है.
- - अखिलेश तिवारी, जिलाधिकारी