ETV Bharat / state

सीतापुर: प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा, दो प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर सील - सीतापुर में लॉकडाउन

यूपी के सीतापुर में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान दो निजी लैबों का निरीक्षण कर वहां गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें सील किया गया. यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी
author img

By

Published : May 9, 2020, 1:40 PM IST

सीतापुर: शासन और जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में प्राइवेट अस्पतालों और निजी लैब के खिलाफ छापामारी अभियान अभी जारी है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने दो निजी लैबों का निरीक्षण करने पर वहां गड़बड़ी पाई. गड़बड़ी पाए जाने पर दोनों पैथोलॉजी को सील कर दिया है. साथ ही दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी है.

कोविड-19 महामारी सुरक्षा उपाय के अंतर्गत एसडीएम सदर अमित भट्ट और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर ने नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्रीम्स डायग्नोस्टिक लैब कैचीपुल- बट्सगंज और इंद्रा डायग्नोस्टिक सेंटर निकट जीआईसी चौराहा खुले पाए गए, जो कि कोविड-19 महामारी सुरक्षा उपाय के मानकों का उल्लंघन है.

प्रशासन ने ऐसी परिस्थितियों में दोनों पैथोलॉजी को सील कर दिया है. साथ ही शहर कोतवाली में महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी है. गौरतलब है कि इन दिनों चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के तहत कई निजी अस्पतालों और लैबों को सील किया जा चुका है. यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.

सीतापुर: शासन और जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में प्राइवेट अस्पतालों और निजी लैब के खिलाफ छापामारी अभियान अभी जारी है. इसी कड़ी में प्रशासन की टीम ने दो निजी लैबों का निरीक्षण करने पर वहां गड़बड़ी पाई. गड़बड़ी पाए जाने पर दोनों पैथोलॉजी को सील कर दिया है. साथ ही दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी है.

कोविड-19 महामारी सुरक्षा उपाय के अंतर्गत एसडीएम सदर अमित भट्ट और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर ने नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्रीम्स डायग्नोस्टिक लैब कैचीपुल- बट्सगंज और इंद्रा डायग्नोस्टिक सेंटर निकट जीआईसी चौराहा खुले पाए गए, जो कि कोविड-19 महामारी सुरक्षा उपाय के मानकों का उल्लंघन है.

प्रशासन ने ऐसी परिस्थितियों में दोनों पैथोलॉजी को सील कर दिया है. साथ ही शहर कोतवाली में महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी है. गौरतलब है कि इन दिनों चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के तहत कई निजी अस्पतालों और लैबों को सील किया जा चुका है. यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.