सीतापुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने इससे निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वॉरंटाइन करने के लिए जिला प्रशसान ने शहर के दो होटलों का अधिग्रहण किया है.
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि, कोविड-19 के समुचित उपचार एवं रोकथाम की प्रभावी व्यवस्था के अन्तर्गत रंजीत होटल, अपोजिट सेकेण्ड बटालियन पीएसी, हार्ट रोड, सीतापुर के भवन एवं सम्बद्ध परिसर को अग्रिम आदेशों तक कोरोना बीमारी हेतु जिला चिकित्सालय सीतापुर के स्तर-2 एक्टिव क्वॉरंटाइन चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सकों, पैरा मेडिकल कार्मिकों आदि की टीमों के पैसिव क्वॉरंटाइन हेतु अधिग्रहीत किया गया है.
इसके अतिरिक्त होटल एम.जे.ग्रैंड खैराबाद को अग्रिम आदेशों तक कोरोना बीमारी हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खैराबाद के स्तर-1 एक्टिव क्वॉरंटाइन चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सकों, पैरा मेडिकल कार्मिकों आदि की टीमों के पैसिव क्वॉरंटाइन हेतु अधिग्रहीत किया गया है.