सीतापुर: जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में खेत पर चारा लेने गए आठ वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया.
चारा लेने गया, हो गया गायब
रेउसा थाना क्षेत्र के महतवपुरवा मजरा सेउता गांव में विक्रम चौहान रहते हैं. उनका 8 वर्षीय बेटा आकाश मंगलवार को दोपहर 1 बजे जानवरों के लिए चारा लेने गया था. जब वह कई घंटे बाद भी घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. जब परिजन और ग्रामीण खेत जाने वाले रास्ते पर निकले तो यहां के तालाब में शव उतराता मिला. शव को तालाब से बाहर निकाला गया.
पैर फिसलने की आशंका
लोगों का अनुमान है कि खेत जाते समय बच्चे का मेड़ पर से पैर फिसल जाने के कारण वह तालाब के गहरे पानी में चला गया होगा. इससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई होगी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पोस्टमार्टम से इनकार
रेउसा थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा का कहना है कि मौके पर पुलिस को भेजा गया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.