सीतापुर: शहर के पेश इमाम मौलाना शौकत कासमी समेत 20 लोगो की जांच रिपोर्ट दूसरी बार भी कोरोना निगेटिव आई है. शुक्रवार को इन सभी को क्वॉरंटाइन स्थल से घर भेज दिया गया. रैन बसेरे से घर जाते समय पेश इमाम ने सभी से घरों में ही रहकर नमाज़ और तरावीह अदा करने की अपील की.
20 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई गई. सभी को पुराना सीतापुर स्थित रैन बसेरे में क्वॉरंटाइन कर दिया गया था.
सभी को भेजा गया घर
पहली जांच पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी इन्हें क्वॉरंटाइन में ही रखा गया था. रमज़ान का महीना शुरू होने की वजह से इनका दूसरा टेस्ट भी कराया गया, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को घर भेज दिया गया.
घर में रहकर इबादत करने की अपील
अपर जिलाधिकारी, एडिशनल एसपी और सीएमओ की मौजूदगी में इन सभी को घर भेजकर होम क्वॉरंटाइन रहने की सलाह दी गई. घर जाते समय पेश इमाम ने सभी लोगों से अपने घरों में ही रहकर इबादत करने की अपील की. पेश इमाम ने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करके नमाज़ और तरावीह अदा की जाए.