सिद्धार्थनगर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते नहीं चूक रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी के सभी शीर्ष नेता जनता के बीच जाकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ में पिछड़ा वर्ग विजय महा सम्मेलन का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया.
केशव प्रसाद मौर्या का विपक्ष पर हमला, कहा- गठबंधन होगा जीरो पर आउट - mayawati
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या गुरुवार को सिद्धार्थनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगदंबिका पाल के प्रचार में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर तीर छोड़े. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दोबारा सरकार बनाने का दावा किया.
सिद्धार्थनगर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमला करते नहीं चूक रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी के सभी शीर्ष नेता जनता के बीच जाकर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील कर रहे हैं. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने गुरुवार को सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ में पिछड़ा वर्ग विजय महा सम्मेलन का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला किया.
Body:जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ कस्बे में आज पिछड़े वर्ग विजय लक्ष्मण सम्मेलन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने शोहरतगढ़ की जनता से सांसद जगदंबिका पाल को दोबारा जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनता को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर बरसे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर यह चुनाव डायरेक्ट पीएम मोदी को वोट देने के लिए होता तो ईवीएम कमल से भर जाता। उप मुख्यमंत्री ने सपा बसपा पर हमला करते हुए कहा कि सपा मतलब समाप्त पार्टी और बसपा मतलब बिल्कुल समाप्त पार्टी । बुआ और भतीजा का गठबंधन इस चुनाव में जीरो पर क्लीन बोल्ड हो जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस बसपा सपा तीनों पार्टियों ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि, राहुल गांधी कहते हैं कि पीएम मोदी कायर हैं तो उनको मैं यह बताना चाहता हूं कि राहुल गांधी हमारे मंडल अध्यक्ष से मुकाबला नहीं कर सकते तो वह 56 इंच वाले के सामने कैसे टिक पाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा की आतंकवाद बनाने वाली फैक्ट्री पाकिस्तान पर अगर बम गिरता है तो इस देश में राहुल गांधी, मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी,को दर्द होता है। जगदंबिका पाल के चुनाव प्रचार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनता से इस लोकसभा चुनाव में मोदी और जगदंबिका पाल को विजयी बनाने के लिए अपील की। इस दौरान जय प्रसाद निषाद राज्यमंत्री यूपी सरकार,एमएलए सतीश द्विवेदी, राघवेन्द्र सिंह,श्यामधनी रही समेत हज़ारों लोग मौजूद रहें।
Conclusion:स्टेज बाइट -केशव प्रसाद मौर्य