सिद्धार्थनगर: भवानीगंज कस्बे में शनिवार की रात चोरों ने तीन दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने लाखों के जेवरात के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया. इन दुकानों में एक सर्राफा, एक साइकिल और एक गारमेंट की दुकान शामिल है. रविवार की सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है.
गौरतलब है कि घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूरी पर भवानीगंज थाना है. लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी. वहीं आज सुबह दुकान पहुंचने के बाद पीड़ित दुकानदारों को इसकी जानकारी हुई. दुकानदार जब वहां पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा हुआ और दुकान खुला मिला. चोरों ने सर्राफा व्यवसाई की तिजोरी को दुकान से निकालकर कुछ दूर स्थित एक खेत में फेंक दिया. तीनों दुकानों से लाखों का सामान और हजारों की नकदी लेकर चोर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- एक ही रात में चोरों ने 5 जगहों पर की लाखों की चोरी, चंद कदम की दूरी पर सोती मिली पुलिस
पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक चोरों ने साइकिल की दुकान से करीब 16 हजार रुपये, कपड़े की दुकान से करीब सात हजार रुपये जबकि सर्राफा की दुकान से करीब 16 हजार रुपये कैश और 6 लाख के सोने व चांदी के गहने पार कर दिये. मामले में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि भवानीगंज इलाके में कुछ दुकानों में चोरी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर गहनता से छानबीन कर रही है. जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप