ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर: शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर लगाया मारपीट का आरोप - शिक्षिका से मााारपीट

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में एक शिक्षिका से प्रिंसिपल द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शिक्षिका ने प्रधानाध्यक पर लगाया मारपीट का आरोप
शिक्षिका ने प्रधानाध्यक पर लगाया मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 8:05 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले में खासा वायरल हो रहा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक मोबाइल पटकता और छीना-झपटी कर रहा है. दरअसल मोबाइल पटकने वाला यह युवक कोई और नहीं बल्कि एक स्कूल का प्रिंसिपल बताया जा रहा है, जिस पर शिक्षिका ने मारपीट का आरोप लगाया है.

शिक्षिका ने प्रधानाध्यक पर लगाया मारपीट का आरोप

महिला शिक्षक ने जिले के पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपने ही विद्यालय के प्रिंसिपल पर मारपीट का आरोप लगाया है. शिक्षिका का कहना है कि विद्यालय में बच्चों को टीसी नहीं दी जा रही है. इसी बात को लेकर प्रिंसिपल से बात चल रही थी कि अचानक गुस्से में आने के बाद वे अपना मोबाइल पटकने लगे. शिक्षिका के मुताबिक जब उसने देखा कि माहौल बिगड़ रहा है तो वीडियो बनाना शुरू कर दिया. प्रिंसिपल को जैसे ही वीडियो बनाने का पता चला तो उन्होंने शिक्षिका का भी मोबाइल छीनकर उसे पटक दिया. शिक्षिका का आरोप है कि इस पूरे वाकये के दौरान उससे छीना-झपटी और मारपीट भी की गई है.

पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि प्रिंसिपल की बदसलूकी को लेकर मैंने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत लेकर एक शिक्षिका आई थी. प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है.

सिद्धार्थनगर: जिले में खासा वायरल हो रहा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक मोबाइल पटकता और छीना-झपटी कर रहा है. दरअसल मोबाइल पटकने वाला यह युवक कोई और नहीं बल्कि एक स्कूल का प्रिंसिपल बताया जा रहा है, जिस पर शिक्षिका ने मारपीट का आरोप लगाया है.

शिक्षिका ने प्रधानाध्यक पर लगाया मारपीट का आरोप

महिला शिक्षक ने जिले के पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अपने ही विद्यालय के प्रिंसिपल पर मारपीट का आरोप लगाया है. शिक्षिका का कहना है कि विद्यालय में बच्चों को टीसी नहीं दी जा रही है. इसी बात को लेकर प्रिंसिपल से बात चल रही थी कि अचानक गुस्से में आने के बाद वे अपना मोबाइल पटकने लगे. शिक्षिका के मुताबिक जब उसने देखा कि माहौल बिगड़ रहा है तो वीडियो बनाना शुरू कर दिया. प्रिंसिपल को जैसे ही वीडियो बनाने का पता चला तो उन्होंने शिक्षिका का भी मोबाइल छीनकर उसे पटक दिया. शिक्षिका का आरोप है कि इस पूरे वाकये के दौरान उससे छीना-झपटी और मारपीट भी की गई है.

पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि प्रिंसिपल की बदसलूकी को लेकर मैंने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत लेकर एक शिक्षिका आई थी. प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.