सिद्धार्थनगर: केंद्र सरकार ने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर जुर्माना राशि बढ़ा दी है. नए कानून के लागू होने के बाद से बड़े शहरों में जहां ई-चालान कट रहा है तो वहीं छोटे जिलों में वाहन चेकिंग के नाम पर कई जगह पुलिस की ज्यादती की खबर सामने आने लगी हैं. ताजा मामला जिले के खेसरहा थाने की सकारपार पुलिस चौकी क्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस ने हैवानियत की इंतहा पार कर दी. पुलिस ने कथित यातायात उल्लंघन को लेकर एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामले के प्रकाश में आने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है.
पुलिस ने शख्स को बीच रोड पर घसीट-घसीटकर मारा. यही नहीं दोनों पुलिसकर्मियों ने जरा सा भी रहम न दिखाते हुए शख्स पर लात-घूंसों की बौछार कर दी. इस दौरान लोग तमाशबीन बने रहे. पुलिस के द्वारा युवक की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. दरअसल नए व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद पुलिस तेजी से वाहन चेकिंग कर रही है. इसके चलते कई ऐसे मामले आए हैं, जिसमें कागज नहीं होने पर पुलिस लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है.