सिद्धार्थनगर: जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा 302 शोहरतगढ़ में मेहनती व पार्टी के प्रति निष्ठावान व्यक्ति की उपेक्षा कर चौधरी रविंद्र प्रताप उर्फ़ पप्पू चौधरी को टिकट दिया गया. यह विगत वर्षों में कभी भी पार्टी द्वारा आयोजित किसी कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने. यह बातें प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस नेता डाॅ. सरफराज अंसारी ने कहीं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर टिकट देने में धांधली की गई है.
प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव व जिला प्रभारी द्वारा लालच में आकर में ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जिससे आगामी विस चुनाव 2022 में पार्टी को भारी नुकसान होगा. इससे विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को शोहरतगढ़ विधान सभा के टिकट बंटवारे पर पुनर्विचार कर संघर्ष करने वाले दावेदार को टिकट देना चाहिए.
यह भी पढ़ें : UP Election 2022: बसपा ने 53 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की
महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रंजना मिश्रा ने कहा कि डाॅ. सरफराज अंसारी द्वारा विगत वर्षों से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तन-मन-धन से जुटे रहे. आज पार्टी द्वारा उन्हें टिकट न दिया जाना, टिकट बंटवारे में धांधली के चलते क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं. प्रेसवार्ता में जिला सचिव व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कन्नौजिया, जिला महा सचिव जिल्ले गालिब, ब्लाॅक अध्यक्ष बढनी इश्तियाक चौधरी, ब्लाॅक अध्यक्ष इटवा मो. मुस्तफा ने भी विरोध दर्ज कराते हुए पार्टी आलाकमान को टिकट बंटवारे पर पुनर्विचार करने की मांग की है।