सिद्धार्थनगरः जनपद में एसओजी और पुलिस (SOG and Police) के साथ सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीमों ने जाली नोट बनाने वाले उपकरण के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस की संयुक्त टीम ने इनके पास से लाखों रुपये के जाली नोट भी बरामद किए हैं.
बता दें कि जनपद में शुक्रवार को एसओजी टीम व पथरा पुलिस और सर्विसलांस की संयुक्त टीम ने जाली नोट के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक अभियुक्त शुभ पांडेय को पुलिस व एसोओजी की टीम ने पथरा थाना क्षेत्र के रमवापुर से गिरफ्तार किया है. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्तों को जिला चिकित्सालय बस्ती के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से 1,51,404 के जाली नोट, छापने से संबंधित उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान और नौकरी दिलाने के नाम पर 58 लाख की ठगी
पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है. ये अभियुक्त इन नोटों को मार्केट में चला कर अपना शौक पूरा करते थे. अभियुक्त शाम के समय इन नोटों को भीड़ भाड़ वाली दुकानों पर चलाते थे.
यह भी पढ़ें- ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, लाखों की नगदी समेत कार बरामद