सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ककरहवा कस्टम अधीक्षक को लखनऊ एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. ककरहवा कस्टम अधीक्षक प्रमोद तिवारी की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह एक मुर्गा व्यापारी से 15 हजार रुपए घूस ले रहे थे.
सिद्धार्थनगर जिले के ठोठरी निवासी मोहम्मद इस्लाम जो कारोबारी है. उनसे बीते कई दिनों से कस्टम अफसर प्रमोद कुमार तिवारी भारत-नेपाल सीमा पर मुर्गी सप्लाई को लेकर धन उगाही कर रहे थे. इससे तंग आकर मोहम्मद इस्लाम ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की. एंटी करप्शन की टीम बुधवार की शाम कस्टम ऑफिस के पास पहले से घात लगाकर बैठ गई.
इस बीच मोहम्मद इस्लाम ने जब प्रमोद तिवारी को रिश्वत के 15 हजार रुपए दिए तो एंटी करप्शन की 12 सदस्यीय टीम ने उन्हें रुपए के साथ मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. कस्टम चौकी पर तैनात प्रमोद तिवारी काफी दिनों से सुर्खियों में चल रहे थे. उनका महाराजगंज जिले के कैंपियरगंज निवासी राजेश्वर नाम के व्यापारी की पिकअप गाड़ी के मामले को लेकर एक लाख रुपए घूस लेने का ऑडियो काफी वायरल हो रहा था.
अब प्रमोद तिवारी को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की टीम कस्टम अधीक्षक प्रमोद तिवारी को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद देर रात मोहना थाने लेकर गई. हालांकि इस गिरफ्तारी को लेकर एंटी करप्शन की टीम का कोई भी सदस्य कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.