सिद्धार्थनगर : जिले के बांसी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुजुर्ग महिला का शव उसके ही घर के पीछे मैदान में आधा गड़ा हुआ मिला था. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कातिल कोई और नहीं, पोती ही निकली.
चरवाहों ने मैदान में देखा था आधा दफनाया हुआ शव : बीते मंगलवार को बुजुर्ग महिला के घर के पीछे स्थित मैदान में चरवाहों को दुर्गंध महसूस हुई. उन्हें पास ही एक गड्ढे में आधा दफनाया गया शव दिखाई दिया. जिसके बाद तो हड़कंप मच गया. गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने गड्ढा खुदवाया तो बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ. पहचान के बाद पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी.
दादी ने प्रेमी के साथ पकड़ा तो रास्ते से हटा दिया : तीन दिनों के अंदर ही पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला के दो बेटे रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं. बड़े बेटे की 14 वर्षीय पुत्री दादी के साथ गांव में रहती है. किशोरी का गांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध है. 20 अक्टूबर की रात किशोरी का 16 वर्षीय प्रेमी और उसका 21 वर्षीय दोस्त उसके घर पहुंचे थे. दादी ने किशोरी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. दादी को नाराज होते देख उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की सोच ली. तीनों ने मिलकर दादी को जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर मार डाला. इसके बाद शव घर के पीछे गड्ढे में दफना दिया. इस घटना के बाद किशोरी ने दादी के लापता होने की बात फैला दी. उसके पिता और चाचा घर लौटे. थाने में मां की गायब होने की जानकारी दी. 21 अक्टूबर को जोगिया कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया और हत्या के दो आरोपियों को बाल सुधार गृह व तीसरे को जेल में भेज दिया.
यह भी पढ़ें : यूपी में दो बच्चों के साथ अमानवीयता, पेशाब पिलाकर प्राइवेट पार्ट पर लगाई मिर्च