ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर: राप्ती नदी में महिलाओं से भरी नाव पलटी, किशोरी डूबी - boat get turned in rapti river in siddharthnagar

यूपी के सिद्धार्थनगर में आज भी काम के लिए लोग नाव का उपयोग करते हैं. रविवार को घास काट कर आ रही महिलाओं की नाव नदी में पलट गई. नाव पर 12 महिलाएं सवार थीं. हादसे में एक किशोरी डूब गई, जिसकी तलाश की जा रही है.

राप्ती नदी में महिलाओं से भरी नाव पलटी.
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 10:29 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST

सिद्धार्थनगर : जनपद में रविवार को 12 महिलाएं जो कि घास काट के नाव से वापस जा रही थी. तभी राप्ती नदी में नाव पलट गई, जिसमें से 11 महिलाओं को तो गांव वालों ने बचा लिया, लेकिन एक 15 वर्षीय लड़की नदी में डूब गई. पुलिस गोताखोरों के जरिए लड़की की तलाश कर रही है.

राप्ती नदी में महिलाओं से भरी नाव पलटी.

जानिए क्या है पूरा मामला -

  • मामला इटवा थाना क्षेत्र के आमहवा गांव का है.
  • महिलाएं नाव से घास काटने गई थीं.
  • वापस लौटते समय नाव के पलटने से यह हादसा हुआ.
  • नाव किनारे आते ही जब महिलाएं नाव से उतर रही थीं, तभी नाव पलट गई.
  • उस पर सवार सभी महिलाएं डूबने लगीं.
  • गांव वालों ने किसी तरह से 11 महिलाओं को बचा लिया.
  • एक लड़की डूब गई, जिसकी तलाश की जा रही है.

सिद्धार्थनगर : जनपद में रविवार को 12 महिलाएं जो कि घास काट के नाव से वापस जा रही थी. तभी राप्ती नदी में नाव पलट गई, जिसमें से 11 महिलाओं को तो गांव वालों ने बचा लिया, लेकिन एक 15 वर्षीय लड़की नदी में डूब गई. पुलिस गोताखोरों के जरिए लड़की की तलाश कर रही है.

राप्ती नदी में महिलाओं से भरी नाव पलटी.

जानिए क्या है पूरा मामला -

  • मामला इटवा थाना क्षेत्र के आमहवा गांव का है.
  • महिलाएं नाव से घास काटने गई थीं.
  • वापस लौटते समय नाव के पलटने से यह हादसा हुआ.
  • नाव किनारे आते ही जब महिलाएं नाव से उतर रही थीं, तभी नाव पलट गई.
  • उस पर सवार सभी महिलाएं डूबने लगीं.
  • गांव वालों ने किसी तरह से 11 महिलाओं को बचा लिया.
  • एक लड़की डूब गई, जिसकी तलाश की जा रही है.
Intro:आज भी कुछ ऐसे गांव हैं जहाँ हर जगह पुल या पुलिया नहीं हैं, लोग अपने कामों के लिए नाव में बैठकर इस पार से उसपार जाते हैं, नाव के मदद से लोग नदी पार करके अपने जरूरत का सामान लता हैं, सिद्धार्थ नगर के डुमरियागंज तहसील के इटवा थाना क्षेत्र आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जहाँ घांस काट कर आ रही महिलाओं की नाव नदी में पलट गई, हालांकि सभी महिलाएं सुरक्षित है लेकिन एक महिला इस हादसे में डूब गई. Body:सिद्धार्थनगर के राप्ती नदी में नाव पलटने से 12 महिलाएं जो की घास काट के नाव से वापस जा रही थी तभी नाव पलट गई जिसमें से 11 महिलाओं को तो गांव वालों ने बचा लिया लेकिन लेकिन एक युवती नदी में डूब गई पुलिस गोताखोरों के जरिए युवती की तलाश कर रही है मामला इटवा थाना क्षेत्र के आमहवा गांव की है दराअसल सभी महिलाए न से घास काटने गई थी वापस लौटते समय नाव के पलटने से यह हादसा हुआ गांव वालों का कहना है ।महिलाए नाव के जरिये घास काटकर लौट रही थी।नाव किनारे आते ही अब महिलाए नाव से उतर रही थी तभी नाव पलट गयीं।उसपर सवार सभी महिलाएं डूबने लगी।गांव वालों ने किसी तरह से 11 महिलाओं को बचा लिया लेकिन 1 युवती डूब गई जिसकी तलाश की जा रही है

बाइट 1 सावन... ग्रामवासी

बाइट 2 सावन.....ग्रामवासीConclusion:
Last Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.