सिद्धार्थनगर : जनपद में रविवार को 12 महिलाएं जो कि घास काट के नाव से वापस जा रही थी. तभी राप्ती नदी में नाव पलट गई, जिसमें से 11 महिलाओं को तो गांव वालों ने बचा लिया, लेकिन एक 15 वर्षीय लड़की नदी में डूब गई. पुलिस गोताखोरों के जरिए लड़की की तलाश कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला -
- मामला इटवा थाना क्षेत्र के आमहवा गांव का है.
- महिलाएं नाव से घास काटने गई थीं.
- वापस लौटते समय नाव के पलटने से यह हादसा हुआ.
- नाव किनारे आते ही जब महिलाएं नाव से उतर रही थीं, तभी नाव पलट गई.
- उस पर सवार सभी महिलाएं डूबने लगीं.
- गांव वालों ने किसी तरह से 11 महिलाओं को बचा लिया.
- एक लड़की डूब गई, जिसकी तलाश की जा रही है.