सिद्धार्थनगर: सोमवार को हिन्दी दिवस व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सिद्धार्थनगर स्थित सीएचसी इटवा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक व प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी भी मौजूद रहे. मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी की अध्यक्षता में भाजायुमो तथा अन्य लोगों ने शिविर में रक्तदान एवं प्लाज्मा दान किया.
सोमवार को सिद्धार्थनगर में रक्तदान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 17 सितम्बर को 70वां जन्मदिन है. इसी को लेकर आज से एक सप्ताह तक पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से जिले में एक सप्ताह तक प्रतिदिन 70 लोग रक्तदान करेंगे. साथ ही 70 जगहों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा. इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर में रक्तदान और प्लाज्मा दान शिविर का आयोजन भाजायुमो द्वारा किया गया है.