ETV Bharat / state

Siddhaarthanagar Mahotsav: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Police lathi in siddhaarthanagar mahotsav

सिद्धार्थनगर महोत्सव के समापन समारोह में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी प्रस्तुती दी. पवन सिंह को देखने के लिए महोत्सव में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसे काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.

siddhaarthanagar mahotsav
siddhaarthanagar mahotsav
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 5:54 PM IST

सिद्धार्थनगर महोत्सव के समापन समारोह में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को देखने के लिए भीड़ हुई बेकाबू

सिद्धार्थनगरः सिदार्थनगर महोत्सव के समापन के अवसर पर बुधवार रात को भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे. अपने चहेते स्टार को देखने के लिए महोत्सव में भारी संख्या में भीड़ पहुंच गई, जिसे काबू करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया और फिर भीड़ पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इसके बाद महोत्सव में भगदड़ मच गयी. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सैकड़ों कुर्सियां टूटी-बिखरी नजर आई. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बीएसए ग्राउंड में आयोजित 5 दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के समापन समारोह में बुधवार को दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. जिन्होंने संसद खेल महाकुंभ और सिद्धार्थनगर महोत्सव का समापन किया. इसके बाद रात में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह ने अपनी प्रस्तुति देने मंच पर पहुंचे तो भीड़ बेकाबू हो गई. लाख कोशिशों के बाद जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस भगदड़ और पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. भीड़ पर लाठी चार्ज करने को लेकर जिला प्रसाशन के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

गौरतलब है कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर बुधवार दोपहर को सीएम योगी आदित्यनाथ मिलने आई एक महिला के साथ भी पुलिस ने बदसलूकी की थी. सीएम को शिकायत पत्र देने आई महिला को पुलिस ने कार्यक्रम से बाहर करते हुए उसका शिकायत पत्र भी फाड़ दिया था. पुलिस का आरोप था महिला ने सुरक्षा घेरा तोड़ा था. वहीं, महिला ने का कहना था कि वह सीएम से मिलकर अपनी और अपनी बेटी के साथ हो रही अन्याय के लिए न्याय की गुहार लगाने आई थी. कार्यक्रम में दिनभर के इस बदसलूकी चर्चा रही थी. उसके बाद देर रात महोत्सव का समापन कार्यक्रम देखने आए लोगों पर पुलिस का लाठी चार्ज करने को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Shaligram stone in Ayodhya: नेपाल के जानकी मंदिर से क्या है अयोध्या का रिश्वता, जानिए...

सिद्धार्थनगर महोत्सव के समापन समारोह में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को देखने के लिए भीड़ हुई बेकाबू

सिद्धार्थनगरः सिदार्थनगर महोत्सव के समापन के अवसर पर बुधवार रात को भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे. अपने चहेते स्टार को देखने के लिए महोत्सव में भारी संख्या में भीड़ पहुंच गई, जिसे काबू करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया और फिर भीड़ पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इसके बाद महोत्सव में भगदड़ मच गयी. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सैकड़ों कुर्सियां टूटी-बिखरी नजर आई. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बीएसए ग्राउंड में आयोजित 5 दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के समापन समारोह में बुधवार को दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. जिन्होंने संसद खेल महाकुंभ और सिद्धार्थनगर महोत्सव का समापन किया. इसके बाद रात में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह ने अपनी प्रस्तुति देने मंच पर पहुंचे तो भीड़ बेकाबू हो गई. लाख कोशिशों के बाद जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस भगदड़ और पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. भीड़ पर लाठी चार्ज करने को लेकर जिला प्रसाशन के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

गौरतलब है कि कार्यक्रम के समापन अवसर पर बुधवार दोपहर को सीएम योगी आदित्यनाथ मिलने आई एक महिला के साथ भी पुलिस ने बदसलूकी की थी. सीएम को शिकायत पत्र देने आई महिला को पुलिस ने कार्यक्रम से बाहर करते हुए उसका शिकायत पत्र भी फाड़ दिया था. पुलिस का आरोप था महिला ने सुरक्षा घेरा तोड़ा था. वहीं, महिला ने का कहना था कि वह सीएम से मिलकर अपनी और अपनी बेटी के साथ हो रही अन्याय के लिए न्याय की गुहार लगाने आई थी. कार्यक्रम में दिनभर के इस बदसलूकी चर्चा रही थी. उसके बाद देर रात महोत्सव का समापन कार्यक्रम देखने आए लोगों पर पुलिस का लाठी चार्ज करने को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Shaligram stone in Ayodhya: नेपाल के जानकी मंदिर से क्या है अयोध्या का रिश्वता, जानिए...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.