सिद्धार्थनगर: प्रदेश सरकार ने 62 वर्ष पूरे होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है. इस आदेश के विरोध में प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रही हैं. इसी मामले को लेकर गुरुवार को जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई की बैठक विकासखंड खुनियांव में आयोजित की गई. यह बैठक प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी और ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने कहा कि यदि आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो हम लोग प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक में विरोध करेंगे. वहीं बैठक में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार का 62 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा समाप्त करने का जो आदेश है उसका हम लोग विरोध करते हैं. प्रभावती देवी ने कहा कि इस आदेश को तत्काल वापस कराने के लिए आज हम लोग जनपद के 5वें ब्लॉक में बैठक कर रहे हैं.
प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने कहा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हैं उनको पेंशन या एक मुश्त कोई फंड दिया जाए, जिससे वे अपना जीवन-यापन कर सकें. यदि उनको पेंशन या कोई फंड नही दिया गया तो वे अब किस पर आश्रित रहेंगी. उन्होंने कहा कि 62 वर्ष सेवा करने के बाद सरकार उन्हें अब हटा रही है. जब हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया तो हमसे सेवा का अधिकार छीनने का भी अधिकार सरकार के पास भी नहीं होना चाहिए.