सिद्धार्थनगरः प्रदेश के बहुचर्चित बदायूं कांड को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. आंगनबाड़ी के धरने में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी समर्थन में उतरे.
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बदायूं में महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में शुक्रवार को जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का गुस्सा फूटा. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये का मुआवजा और परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए प्रदेश महामंत्री प्रभावती देवी ने सरकार को चैलेंज दे दिया. उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर सरकार तीन दिन के अंदर दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो वह पूरे प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सड़क पर उतरेंगी. वहीं आंगनबाड़ी के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी आ गई. उन्होंने भी प्रदेश सरकार को घेरते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.