सिद्धार्थनगर: दिल्ली के माॅडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी सोमवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. कई गांवों में चौपाल लगाकर उन्होंने पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी 'आप' के आने की घोषणा की है. साथ ही दिल्ली मॉडल को जन-जन पहुंचाने का आह्वान भी किया.
कई गांवों में लगाई चौपाल
आम आदमी पार्टी इन दिनों उत्तर प्रदेश के गांवों में चौपाल कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को दिल्ली मॉडल से अवगत करा रही है. दिल्ली सरकार के विधायकों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली के मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी इन दिनों सिद्धार्थनगर में जगह-जगह चौपाल का आयोजन कर रहे हैं.
दिल्ली के कार्यों से यूपी की जनता प्रभावित
जिले के डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के बनगवां नानकार, सरोथर और गालापुर में सोमवार को चौपाल आयोजित की गई. अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के ऐतिहासिक कार्यों से उत्तर प्रदेश की जनता बेहद प्रभावित हैं. लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर मामले में पूर्ण रूप से विफल रही है.
आप करेगी प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता इंजीनियर इमरान लतीफ ने कहा कि दिल्ली की तरह देश और उत्तर प्रदेश की जनता भी मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों के लिए रोजगार चाहती है. इसी वजह से उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इमरान लतीफ ने कहा कि डुमरियागंज क्षेत्र में विद्युत विभाग की अनियमितताओं के विरोध में पार्टी जोरदार प्रदर्शन करेगी.
आगामी चुनाव में आप का डंका बजेगा
आम आदमी पार्टी सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता ने कहा कि जनपद में आम आदमी पार्टी संगठन मजबूत कर रही है. आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी. कार्यक्रम में महिला शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष इरम रिजवी, जिला महासचिव मोहम्मद अमीन, जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार सागर, विधानसभा कोषाध्यक्ष रामनाथ यादव, सुरेन्द्र तिवारी, संदीप मिश्रा आदि उपस्थित रहे.