ETV Bharat / state

Shravasti News: पुलिस कर्मियों ने बैंक के शाखा प्रबंधक समेत दो एजेंटों को पीटा, एसपी ने किया लाइन हाजिर - सीओ भिनगा अतुल कुमार चौबे

Shravasti News: जनपद में पुलिस कर्मियों ने बैंक के शाखा प्रबंधक और उसके दो एजेंटों को जमकर मारा पीटा. एसपी ने शिकायत के बाद पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

एसपी ने किया लाइन हाजिर
एसपी ने किया लाइन हाजिर
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:39 PM IST

श्रावस्ती: जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक के शाखा प्रबंधक बुधवार को बकाया ऋण वसूली के लिए दो एजेंटों के साथ क्षेत्र में गए थे. वह वसूली को लेकर अपने बकाएदारों से बात कर रहे थे. इस दौरान सादी वर्दी में पहुंचे 4 पुलिस कर्मियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. इस बात से नाराज बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी. मामले में एसपी ने चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

मल्हीपुर थाना क्षेत्र में जमुनहा ब्लॉक स्थित आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार मिश्रा ने बताया कि वह बुधवार को बैंक में बकाया ऋण वसूली के लिए अफने दो एजेंटों के साथ क्षेत्र में गए थे. जहां वह अपने एजेंटों के साथ बेलरी गांव में एक बकाएदार से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान वहां मल्हीपुर थाने में तैनात आरक्षी सूर्या अपने तीन साथी प्रवीण पांडेय, अभिषेक सिंह व कमल बाबू मौर्या के साथ चारपहिया वाहन से सादी वर्दी में वहां पहुंचे.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि वह कुछ समझ पाते कि इसके पहले ही चारों पुलिस कर्मियों ने उन लोगों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. जिसका उन लोगों ने विरोध किया . विरोध करने पर गुस्साए पुलिस कर्मियों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद चारों पुलिसकर्मी धमकी देते हुए वहां से चले गए. उन्होंने बताया कि इस मारपीट की शिकायत जिला मुख्यालय भिनगा पहुंचकर एसपी से गई.

उन्होंने एसपी से मुलाकात कर आरोपित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में सोमवार को एसपी प्राची सिंह ने बताया कि चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच सीओ भिनगा अतुल कुमार चौबे को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-kanpur news: 28 दिन बाद घर लौटी पत्नी तो मिला पति का कंकाल, विवाद के बाद नाराज होकर चली गई थी

श्रावस्ती: जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक के शाखा प्रबंधक बुधवार को बकाया ऋण वसूली के लिए दो एजेंटों के साथ क्षेत्र में गए थे. वह वसूली को लेकर अपने बकाएदारों से बात कर रहे थे. इस दौरान सादी वर्दी में पहुंचे 4 पुलिस कर्मियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. इस बात से नाराज बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी. मामले में एसपी ने चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.

मल्हीपुर थाना क्षेत्र में जमुनहा ब्लॉक स्थित आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार मिश्रा ने बताया कि वह बुधवार को बैंक में बकाया ऋण वसूली के लिए अफने दो एजेंटों के साथ क्षेत्र में गए थे. जहां वह अपने एजेंटों के साथ बेलरी गांव में एक बकाएदार से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान वहां मल्हीपुर थाने में तैनात आरक्षी सूर्या अपने तीन साथी प्रवीण पांडेय, अभिषेक सिंह व कमल बाबू मौर्या के साथ चारपहिया वाहन से सादी वर्दी में वहां पहुंचे.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि वह कुछ समझ पाते कि इसके पहले ही चारों पुलिस कर्मियों ने उन लोगों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. जिसका उन लोगों ने विरोध किया . विरोध करने पर गुस्साए पुलिस कर्मियों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद चारों पुलिसकर्मी धमकी देते हुए वहां से चले गए. उन्होंने बताया कि इस मारपीट की शिकायत जिला मुख्यालय भिनगा पहुंचकर एसपी से गई.

उन्होंने एसपी से मुलाकात कर आरोपित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में सोमवार को एसपी प्राची सिंह ने बताया कि चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच सीओ भिनगा अतुल कुमार चौबे को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-kanpur news: 28 दिन बाद घर लौटी पत्नी तो मिला पति का कंकाल, विवाद के बाद नाराज होकर चली गई थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.