श्रावस्ती: यूपी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह व बलदेव सिंह औलख गुरुवार को श्रावस्ती पहुंचे. विधायक रामफेरन पांडेय के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योगीराज मे प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. यहां कानून का राज स्थापित है. कानून तोड़ने वालों पर बिना भेदभाव के कार्रवाई हो रही है. कांग्रेस की यात्रा संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा के साथ पहले भी यात्रा कर चुकी है.
जनता इन यात्राओं से अब प्रभावित नहीं होती. जनता इन दोनों दलों को नकार चुकी है. सपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का कुनबा बिखर रहा है. उनसे अपना कुनबा नहीं संभल रहा है, जनता उन्हें लगातार नकार रही है. इसलिए चर्चा हासिल करने के लिए सरकार की अच्छी योजनाओं पर बेवजह कटाक्ष कर चर्चा मे बने रहना चाहते हैं.श्रावस्ती में रेल लाइन के संबंध मे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की हर परियोजना समय से पूरी हो रही है.
सभी योजनाओं पर लगातार काम हो रहा है. मंत्री ने कहा कि "सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम" के तहत हम जिलों का दौरा कर रहे हैं. विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के साथ-साथ जनता, कार्यकर्ताओं व बिना भेदभाव विपक्षी नेताओं से भी मिल रहे हैं. इसके पूर्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह(Minister of State Dinesh Pratap Singh) और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख(Minister of State Baldev Singh aulakh) इकौना ब्लॉक के ग्राम टड़वा महन्त में स्थित गोशाला पहुंचे. इस दौरान मंत्रीगणों को अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनकी अगवानी की.
मंत्रियों ने गोवंशों को गुड़ व चारा खिलाकर एवं फूलमाला पहनाकर गो पूजन भी किया. उन्होंने कहा कि गोवंशों को कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. गोवंशों के लिए हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और गोशाला में खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण कराया जाए ताकि गोवंशों को पर्याप्त छाया मिल सके. गोआश्रय स्थल के निरीक्षण के बाद मंत्रीगण ने सीताद्वार मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया.
विधायक रामफेरन पाण्डेय एवं सदस्य विधान परिषद डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी के साथ मंत्री ने सीताद्वार मन्दिर के निकट में बने राजकीय पर्यावरण उद्यान परिसर में पौधरोपण कर आम जनमानस को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया. इसके बाद मंत्री ने सिरसिया ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल सिरसिया का निरीक्षण कर जायजा लिया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग एवं पाठय पुस्तकों का भी वितरण किया. विद्यालय में ही आयोजित चौपाल में भी प्रतिभाग किया.
यह भी पढे़ं:केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू बोले, भारत तोड़ो यात्रा पर हैं राहुल गांधी
छह माह के बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी करायी. विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी अवलोकन किया. चौपाल में मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए. इसके बाद सिरसिया में बने पुराने अस्पताल के कैम्पस में ही पाइप पेयजल योजना का शुभारम्भ किया. बाद में विकास खण्ड कार्यालय में नवनिर्मित किसान कल्याण केन्द्र का निरीक्षण कर जायजा लिया. अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा विधायक रामफेरन पाण्डेय सदस्य विधान परिषद डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश आदि मौजूद थे.