ETV Bharat / state

National Child Health Program: इलाज के बाद बोल और सुन सकेंगे सुनील और मधु - Child Health Program

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Child Health Program) के इलाज के बाद श्रावस्ती के दो बच्चों की जन्मजात बीमारियां ठीक हो चुकी हैं. नेशनल हेल्थ मिशन की इस योजना के तहत 37 तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है.

इलाज
इलाज
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 10:28 PM IST

श्रावस्ती: जनपद में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस योजना के तहत बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों का सफल इलाज भी किया जा रहा है. इसी योजना के तहत जन्म से बोल और सुन न पाने वाले दो बच्चों का सफल इलाज भी कराया गया है. जहां एक ही परिवार के दो बच्चे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की बदौलत बोलने और सुनने में सक्षम हो सके हैं.

जमुनहा ब्लॉक के फतेहपुर बंगई गांव निवासी राम किशोर ने बताया कि उसका 5 साल का बेटा सुनील और 4 साल की बेटी मधू जन्म से ही बोलने और सुनने में अक्षम थी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इन दोनों बच्चों का ऑपरेशन लखनऊ के एक निजी अस्पताल में बीती आठ जनवरी को किया गया. इस सफल ऑपरेशन के बाद यह दोनों बच्चे अब न सिर्फ बाेल रहे हैं. बल्कि दूसरों की बात भी सुन सकते हैं. राम किशोर ने बताया कि मेरे दोनों बच्चों को जन्म से सुनाई नहीं देता था. इसके अलावा न ही वह दोनों बोल पाते थे. बच्चाें को कई चिकित्सकों को दिखाया. लेकिन ऑपरेशन कराने में मैं सक्षम नहीं था लेकिन सरकार का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेरे पूरे परिवार के लिए वरदान साबित हुआ. सरकारी खर्च में मेरे बच्चों का ऑपरेशन हुआ. साथ ही अब वह दोनों बच्चे स्वस्थ हैं. जहां इलाज के दौरान बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिली. इसके अलावा आरबीएसके टीम का काफी सहयोग मिला.

आरबीएसके के कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पलता ने बताया कि समय पर इलाज शुरू होने के कारण दोनों बच्चे अपनी समस्या को मात देने में सफल रहे थे. सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. किसी भी तरह की विशेष परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर आरबीएसके टीम से संपर्क कर सकते हैं. लोगों की हर जरूरी मदद कर समुचित इलाज कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा 18 वर्ष तक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. इस दौरान जो बच्चे जन्मजात विकृति से ग्रसित हैं. उनका उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत के किया जाता है. जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अभय प्रताप ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन योजना के माध्यम से 18 साल तक के बच्चों का 37 तरह की बीमारियां जिनमें कटे होंठ, कटे तालू, टेढे़ पैर, न्यूरल टयूब डिफेक्ट, जन्मजात बहरापन, मोतियाबिन्द इत्यादि का निःशुल्क इलाज कराया जाता है.

यह भी पढ़ें-Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, कहा, भाजपा हम सबको शूद्र मानती है

श्रावस्ती: जनपद में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस योजना के तहत बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों का सफल इलाज भी किया जा रहा है. इसी योजना के तहत जन्म से बोल और सुन न पाने वाले दो बच्चों का सफल इलाज भी कराया गया है. जहां एक ही परिवार के दो बच्चे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की बदौलत बोलने और सुनने में सक्षम हो सके हैं.

जमुनहा ब्लॉक के फतेहपुर बंगई गांव निवासी राम किशोर ने बताया कि उसका 5 साल का बेटा सुनील और 4 साल की बेटी मधू जन्म से ही बोलने और सुनने में अक्षम थी. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इन दोनों बच्चों का ऑपरेशन लखनऊ के एक निजी अस्पताल में बीती आठ जनवरी को किया गया. इस सफल ऑपरेशन के बाद यह दोनों बच्चे अब न सिर्फ बाेल रहे हैं. बल्कि दूसरों की बात भी सुन सकते हैं. राम किशोर ने बताया कि मेरे दोनों बच्चों को जन्म से सुनाई नहीं देता था. इसके अलावा न ही वह दोनों बोल पाते थे. बच्चाें को कई चिकित्सकों को दिखाया. लेकिन ऑपरेशन कराने में मैं सक्षम नहीं था लेकिन सरकार का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम मेरे पूरे परिवार के लिए वरदान साबित हुआ. सरकारी खर्च में मेरे बच्चों का ऑपरेशन हुआ. साथ ही अब वह दोनों बच्चे स्वस्थ हैं. जहां इलाज के दौरान बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिली. इसके अलावा आरबीएसके टीम का काफी सहयोग मिला.

आरबीएसके के कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पलता ने बताया कि समय पर इलाज शुरू होने के कारण दोनों बच्चे अपनी समस्या को मात देने में सफल रहे थे. सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. किसी भी तरह की विशेष परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर आरबीएसके टीम से संपर्क कर सकते हैं. लोगों की हर जरूरी मदद कर समुचित इलाज कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा 18 वर्ष तक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. इस दौरान जो बच्चे जन्मजात विकृति से ग्रसित हैं. उनका उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत के किया जाता है. जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अभय प्रताप ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन योजना के माध्यम से 18 साल तक के बच्चों का 37 तरह की बीमारियां जिनमें कटे होंठ, कटे तालू, टेढे़ पैर, न्यूरल टयूब डिफेक्ट, जन्मजात बहरापन, मोतियाबिन्द इत्यादि का निःशुल्क इलाज कराया जाता है.

यह भी पढ़ें-Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, कहा, भाजपा हम सबको शूद्र मानती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.