श्रावस्तीः नोडल पुलिस अधिकारी लव कुमार ने रविवार को श्रावस्ती जिले का किया दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय सभागार में भिनगा में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध पर समीक्षा बैठक की. अधिकारियों द्वारा अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई के साथ अपराध नियंत्रण की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
शासन द्वारा नियुक्त जिले के नोडल पुलिस अधिकारी पुलिस उप महा निरीक्षक लव कुमार दो दिवसीय दौरे पर इस समय श्रावस्ती जिले में हैं. वह जिले में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, जिसकी रिपोर्ट शासन को सौंपनी है.
वहीं मैराथन बैठक में सभी थानों के टॉप टेन अपराधियों, सक्रिय अपराधियों, गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई कार्रवाई, महिला सम्बन्धी अपराधों एवं पास्को एक्ट के अंतर्गत की गयी कार्रवाई की गहन समीक्षा की. इस दौरान लव कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके उपरांत भिनगा नगर का पैदल भ्रमण किया और हाटस्पॉट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान नोडल अधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उसके बाद जिले के थानों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दिए.