श्रावस्तीः जिले की पुलिस ने नेपाली शराब तस्कर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मल्हीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने नेपाली शराब तस्कर मेराज पुत्र अली अहमद उर्फ बल्ले निवासी बांसगढ़ी फत्तेहपुर बनगई थाना मल्हीपुर जिला श्रावस्ती को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. इसके बाद लिखापढ़ी कर उसे भेज दिया गया. शराब तस्करी को लेकर पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में लव जिहाद, मुस्लिम परिवार बोला- धर्म परिवर्तन कराकर बनाएंगे बहू