श्रावस्तीः सोनवा थाना क्षेत्र के सोनवा नहर पटरी पर टूट कर गिरे तार की चपेट में आकर एक बाइक सवार मजदूर की झुलसकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सोनवा थाना क्षेत्र के चौगाई निवासी अर्जुन उर्फ छोटू प्रजापति बहराइच शहर में मजदूरी करता है. बुधवार देर शाम अर्जुन मजदूरी करके अपनी बाइक से बहराइच से वापस अपने गांव जा रहा था. इस दौरान सोनवा थाना के पास से तुलसीपुर जाने वाली सड़क पर बनी पक्की सड़क पर खंभे सहित गिरे बिजली के तार की चपेट में वह आ गया. इससे उसकी झुलसकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.