ETV Bharat / state

कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज उतारते समय होमगार्ड के जवान की गिरकर मौत - Shravasti Crime News

कलेक्ट्रेट परिसर में लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारते समय मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में गार्ड के पद पर तैनात जवान पारस राम सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

होमगार्ड के जवान की गिरकर मौत
होमगार्ड के जवान की गिरकर मौत
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 7:16 AM IST

श्रावस्ती: कलेक्ट्रेट परिसर में लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारते समय मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में गार्ड के पद पर तैनात जवान पारस राम सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी टीके शीबू मौके पर पहुंचे और तत्काल शव के पोस्टमार्टम का निर्देश दिए.

दरअसल, भिनगा स्थित कलेक्ट्रेट में मंगलवार को शाम छह बजे के आसपास राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए छत पर पहुंच कर होमगार्ड जवान पारस राम ध्वज उतार कर जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतरने लगा, तभी वह अचानक से सीढ़ियों से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को आनन-फानन में संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - कर्ज लेकर की बेटियों की शादी, अपनी गाढ़ी कमाई की वापसी के लिए लगा रहे गुहार

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी टीके शीबू ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, उक्त घटना की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों को वहां मौजूद अधिकारियों ने सांत्वना देने के साथ ही हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया.

श्रावस्ती: कलेक्ट्रेट परिसर में लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारते समय मंगलवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में गार्ड के पद पर तैनात जवान पारस राम सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी टीके शीबू मौके पर पहुंचे और तत्काल शव के पोस्टमार्टम का निर्देश दिए.

दरअसल, भिनगा स्थित कलेक्ट्रेट में मंगलवार को शाम छह बजे के आसपास राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए छत पर पहुंच कर होमगार्ड जवान पारस राम ध्वज उतार कर जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतरने लगा, तभी वह अचानक से सीढ़ियों से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को आनन-फानन में संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - कर्ज लेकर की बेटियों की शादी, अपनी गाढ़ी कमाई की वापसी के लिए लगा रहे गुहार

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी टीके शीबू ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं, उक्त घटना की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों को वहां मौजूद अधिकारियों ने सांत्वना देने के साथ ही हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.