श्रावस्तीः वन विभाग की छापेमारी में प्रतिबंधित प्रजातियों की बेशकीमती लकड़ियां बरामद - प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ियां
यूपी के श्रावस्ती जिले में वन विभाग ने छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ियां बरामद की हैं. वन विभाग का कहना है कि यह बेशकीमती लकड़ियां हैं, जिन्हें काटना वर्जित है. वहीं वन विभाग की इस छापेमारी में आरोपी चकमा देकर फरार हो गया.
श्रावस्तीः जिले में सिरसिया बाजार के समीप स्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य दद्दन खां के बाग से एसएसबी तथा वन विभाग बलरामपुर और श्रावस्ती की संयुक्त टीम द्वारा सर्च वारंट के तहत छापेमारी की गई. इस छापेमारी में प्रतिबंधित प्रजातियों के बेशकीमती लकड़ियों का जखीरा बरामद हुआ है. मुख्य आरोपी सर्च ऑपरेशन की जानकारी की भनक पाते ही मौके से फरार हो गया. बरामद लकड़ियों के बोटो की गिनती का कार्य तथा उसे वन विभाग के पूर्वी सोहेलवा रेंज कार्यालय ले जाने का कार्य चल रहा है.
सिरसिया बाजार के पास एसएसबी तथा वन विभाग की सर्च कार्रवाई में कीमती प्रजाति की 500 से भी अधिक संख्या में लकड़ी के बोटे बरामद हुए हैं. विकास खण्ड सिरसिया के सिरसिया बाजार के समीप क्षेत्र पंचायत सदस्य दद्दन खां के अहाते पर आज वन विभाग बलरामपुर व एसएसबी तथा वन विभाग श्रावस्ती की संयुक्त टीम ने सर्च वारंट के तहत छापेमारी की.
इस ऑपरेशन में प्रतिबन्धित प्रजाति सागौन, शीशम तथा खैर की सैकड़ों की संख्या में बोटे बरामद हुए हैं. खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था. मुख्य आरोपी को सर्च ऑपरेशन की सूचना की भनक मिलते ही मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची टीम ने उसके बेटे को पूछताछ के लिए अपने साथ रखा है. बरामद लकड़ी के डॉक्युमेंट उपलब्ध न करा पाने पर बरामद लकड़ियों को पूर्वी वन रेंज कार्यालय सोहेलवा ले जाई गईं. खबर लिखे जाने तक लकड़ियों के बोटो की गिनती जारी थी.
डीएफओ बलरामपुर रजनीश कांत मित्तल ने कहा कि काफी समय से यह सूचना प्राप्त हो रही थी. जिसके लिए टीम लगाई गई थी और सही समय पर सटीक सूचना मिलने पर आज सर्च वारंट जारी कर छापेमारी की गई. मुख्य आरोपी फरार हो गया. मौके से भारी मात्रा में बेशकीमती लकड़ियां बरामद हुईं हैं जिनकी संख्या अधिक होने के कारण गिनती का कार्य जारी है.