ETV Bharat / state

श्रावस्ती में बाढ़ से हाहाकार, पानी में डूबकर महिला समेत 3 की मौत

श्रावस्ती में बाढ़
श्रावस्ती में बाढ़
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 5:23 PM IST

15:22 October 08

नेपाल से 1,53,690 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से श्रावस्ती जिले में आई बाढ़

श्रावस्ती में बाढ़

श्रावस्तीः नेपाल से 1,53,690 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से जिले में बाढ़ आ गया है (floods in shravasti). जमुनहा, इकौना और भिनगा तहसील में बाढ़ के चलते बर्बादी का कहर तेज हो गया है. वहीं, इस दौरान शुक्रवार को इकौना व भिनगा तहसील में महिला समेत 3 की लोगों की डूबने से मौत हो गई. तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि इकौना की निवासी जमीला पत्नी इसराइल चारपाई पर लेटी थी, जो अचानक पानी में गिर कर डूब गई. जमीला की लाश घर से 50 मीटर दूरी धान के खेत में फंसी हुई मिली है. वहीं, भिनगा तहसील के केशवापुर के रामचन्दर की नदी में डूब कर मौत हो गई है. इसके अलावा इकौना तहसील के बभनपुरवा दहावरकला की बच्छराज की पुत्री विनीता यादव (16) की पानी में डूबकर मौत हो गई.

लगातार हो रही बारिश के चलते हरिहरपुर रानी ब्लॉक के परसा डेहरिया गांव में खपरैल का मकान भरभरा कर ढह गया, जिससे कायफा और उसकी बेटी फरीना मलवे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने मां बेटी को मलवे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.

इकौना तहसील के रामनगरा गांव में 26 घर नदी में समाहित हो गए. बारिश व बाढ़ के बीच गुरुवार की रात से राप्ती नदी से कटान तेज हो गया है. कटान से भयभीत लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. बचाव व राहत कार्य में जुटे प्रशासन द्वारा जारी बाढ़ बुलेटिन के अनुसार, तहसील इकौना के 28 गांवों में 5,494 लोग प्रभावित है. जिनमें 4,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजे गया है. वहीं, तहसील जमुनहा में कुल 11 गांवों में 9,230 लोग बाढ़ से प्रभावित है. इसके अलावा तहसील भिनगा में कुल 21 गांवो में 13,220 लोग प्रभावित हैं. इन सभी गांवो में राजस्व टीमों के अलावा डेढ़ सेक्शन फ्लड पीएसी एवं एक एनडीआरएफ टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.

बाढ़ के कहर को देखते हुए, यूपी डायल 112 भी अलर्ट मोड़ पर है. डीएम नेहा प्रकाश ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ तथा फ्लड पीएसी की 1-1 सेक्शन जिले में और आ रही है. किसी भी समस्या के लिए 8429321551 व 7395045570 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में तेज बारिश से अचानक धंसा पुल, वाहन फंसे

15:22 October 08

नेपाल से 1,53,690 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से श्रावस्ती जिले में आई बाढ़

श्रावस्ती में बाढ़

श्रावस्तीः नेपाल से 1,53,690 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से जिले में बाढ़ आ गया है (floods in shravasti). जमुनहा, इकौना और भिनगा तहसील में बाढ़ के चलते बर्बादी का कहर तेज हो गया है. वहीं, इस दौरान शुक्रवार को इकौना व भिनगा तहसील में महिला समेत 3 की लोगों की डूबने से मौत हो गई. तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि इकौना की निवासी जमीला पत्नी इसराइल चारपाई पर लेटी थी, जो अचानक पानी में गिर कर डूब गई. जमीला की लाश घर से 50 मीटर दूरी धान के खेत में फंसी हुई मिली है. वहीं, भिनगा तहसील के केशवापुर के रामचन्दर की नदी में डूब कर मौत हो गई है. इसके अलावा इकौना तहसील के बभनपुरवा दहावरकला की बच्छराज की पुत्री विनीता यादव (16) की पानी में डूबकर मौत हो गई.

लगातार हो रही बारिश के चलते हरिहरपुर रानी ब्लॉक के परसा डेहरिया गांव में खपरैल का मकान भरभरा कर ढह गया, जिससे कायफा और उसकी बेटी फरीना मलवे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने मां बेटी को मलवे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.

इकौना तहसील के रामनगरा गांव में 26 घर नदी में समाहित हो गए. बारिश व बाढ़ के बीच गुरुवार की रात से राप्ती नदी से कटान तेज हो गया है. कटान से भयभीत लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. बचाव व राहत कार्य में जुटे प्रशासन द्वारा जारी बाढ़ बुलेटिन के अनुसार, तहसील इकौना के 28 गांवों में 5,494 लोग प्रभावित है. जिनमें 4,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजे गया है. वहीं, तहसील जमुनहा में कुल 11 गांवों में 9,230 लोग बाढ़ से प्रभावित है. इसके अलावा तहसील भिनगा में कुल 21 गांवो में 13,220 लोग प्रभावित हैं. इन सभी गांवो में राजस्व टीमों के अलावा डेढ़ सेक्शन फ्लड पीएसी एवं एक एनडीआरएफ टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.

बाढ़ के कहर को देखते हुए, यूपी डायल 112 भी अलर्ट मोड़ पर है. डीएम नेहा प्रकाश ने बताया कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ तथा फ्लड पीएसी की 1-1 सेक्शन जिले में और आ रही है. किसी भी समस्या के लिए 8429321551 व 7395045570 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में तेज बारिश से अचानक धंसा पुल, वाहन फंसे

Last Updated : Oct 8, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.