ETV Bharat / state

नशे में धुत बड़े भाई ने की छोटे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - श्रावस्ती में युवक की हत्या

श्रावस्ती में नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 1:44 PM IST

श्रावस्ती: भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर महरी गांव में शराब के नशे में दो सगे भाई आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर शव उसके घर में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है.

बता दें कि मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर महरी गांव का है. पुलिस के मुताबिक यहां के निवासी गोलू और उसके बड़े भाई मेटे बुधवार की रात शराब के नशे में धुत होकर गांव पहुंचे. किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों भाइयों में मारपीट शुरू हो गई. बड़े भाई मेटे की पिटाई से छोटे भाई गोलू की मौत हो गई. मृतक गोलू की पत्नी लालती का कहना है कि घटना के समय वह मायके में थी. पति की मौत की सूचना पर वह घर पहुंची तो पता चला कि उसके पति की हत्या की गई है.

यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर मौके पर कई पड़ोसी एकजुट हो गए. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी दौरान आरोपी पत्नी और बच्चों को लेकर गांव छोड़कर फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. इसको लेकर यह घटना हुई है. भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला और बहन की हत्या करने वाले दोनों जेठ गिरफ्तार

श्रावस्ती: भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर महरी गांव में शराब के नशे में दो सगे भाई आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर शव उसके घर में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है.

बता दें कि मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर महरी गांव का है. पुलिस के मुताबिक यहां के निवासी गोलू और उसके बड़े भाई मेटे बुधवार की रात शराब के नशे में धुत होकर गांव पहुंचे. किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों भाइयों में मारपीट शुरू हो गई. बड़े भाई मेटे की पिटाई से छोटे भाई गोलू की मौत हो गई. मृतक गोलू की पत्नी लालती का कहना है कि घटना के समय वह मायके में थी. पति की मौत की सूचना पर वह घर पहुंची तो पता चला कि उसके पति की हत्या की गई है.

यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. शोर सुनकर मौके पर कई पड़ोसी एकजुट हो गए. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी दौरान आरोपी पत्नी और बच्चों को लेकर गांव छोड़कर फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. इसको लेकर यह घटना हुई है. भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला और बहन की हत्या करने वाले दोनों जेठ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.