ETV Bharat / state

हैंडपंप पर चावल धुलने गई जेठानी और देवरानी को लगा करंट, मौके पर ही मौत - श्रावस्ती में करंट से हादसा

श्रावस्ती में हैंडपंप पर चावल धुलने गई दो महिलाओं की करंट लगने से मौत (Two women died Electricity) हो गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

श्रावस्ती
श्रावस्ती
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 8:34 PM IST

श्रावस्ती : जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में भोजन बनाने के लिए हैंडपंप पर चावल धुलने गई महिला करंट की चपेट में आ गई. चीख सुनकर देवरानी उसे बचाने के लिए पहुंची तो वह भी चपेट में आ गई. कुछ ही पल में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. हैंडपंप से ही सबमर्सिबल पंप लगा था. इसी से नल में भी करंट आने लगा था. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

दोपहर में हुआ हादसा : सिरसिया इलाके के शंकरपुर गांव निवासी मो. इरफान ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय पत्नी गुलशन जहां शुक्रवार की दोपहर भोजन बनाने के लिए हैंडपंप पर चावल धुलने गई थी. हैंडपंप से सबमर्सिबल पंप भी लगा था. पंप से होकर पाइप के रास्ते हैंडपंप में करंट उतर रहा था. चावल धुलने के लिए जैसे ही गुलशन जहां ने नल का हैंडिल पकड़ा उसमें आ रहे करंट से वह चिपक गई. इसके बाद वहीं गिर गई. नल के पास जेठानी को पड़ी देख देवरानी फिराजुल (20) पत्नी अब्दुल हासिम बचाने के लिए दौड़ी. उन्होंने जैसे ही गुलशन जहां को पकड़ा, वह भी करंट की चपेट में आ गई. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

एक साथ मौतों से मचा कोहराम : हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जेठानी और देवरानी की एक साथ हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. प्रभारी निरीक्षक विशुनदेव पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. मो. इरफान ने बताया कि तीन से रुक-रुक हो रही बारिश के कारण हैंडपंप में करंट आ रहा था. इसी के कारण हादसा हो गया.

श्रावस्ती : जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में भोजन बनाने के लिए हैंडपंप पर चावल धुलने गई महिला करंट की चपेट में आ गई. चीख सुनकर देवरानी उसे बचाने के लिए पहुंची तो वह भी चपेट में आ गई. कुछ ही पल में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार की दोपहर की है. हैंडपंप से ही सबमर्सिबल पंप लगा था. इसी से नल में भी करंट आने लगा था. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

दोपहर में हुआ हादसा : सिरसिया इलाके के शंकरपुर गांव निवासी मो. इरफान ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय पत्नी गुलशन जहां शुक्रवार की दोपहर भोजन बनाने के लिए हैंडपंप पर चावल धुलने गई थी. हैंडपंप से सबमर्सिबल पंप भी लगा था. पंप से होकर पाइप के रास्ते हैंडपंप में करंट उतर रहा था. चावल धुलने के लिए जैसे ही गुलशन जहां ने नल का हैंडिल पकड़ा उसमें आ रहे करंट से वह चिपक गई. इसके बाद वहीं गिर गई. नल के पास जेठानी को पड़ी देख देवरानी फिराजुल (20) पत्नी अब्दुल हासिम बचाने के लिए दौड़ी. उन्होंने जैसे ही गुलशन जहां को पकड़ा, वह भी करंट की चपेट में आ गई. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

एक साथ मौतों से मचा कोहराम : हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जेठानी और देवरानी की एक साथ हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. प्रभारी निरीक्षक विशुनदेव पांडेय ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. मो. इरफान ने बताया कि तीन से रुक-रुक हो रही बारिश के कारण हैंडपंप में करंट आ रहा था. इसी के कारण हादसा हो गया.

चुनावी रंजिश में दरवाजे पर बैठे परिवार पर की अंधाधुंध फायरिंग, 1 व्यक्ति की मौत

95 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, फावड़े और तलवार से किया था हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.