श्रावस्ती : ताइवान की महिला जिले में घूमने आई थी. वह एक होटल में रह रही थी. शुक्रवार को वह होटल के बाथरूम में गिर गई. होटल के कर्मचारियों की मदद से पति महिला को लेकर सीएचसी इकौना पहुंचा. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने घटना की सूचना इकौना थाने में दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाथरूम जाने के बाद देर तक नहीं निकली बाहर : बौद्ध तीर्थ स्थल श्रावस्ती आई ताइवान की महिला फ्यूयूचू फियू 83 सदस्यों की टीम के साथ गुरुवार की रात 12 बजे घुघुलपुर में एक होटल में ठहरी थी. होटल प्रबंधक असद खान ने बताया कि दिल्ली से गुरुवार की रात टीम पवन होटल में पहुंची थी. फ्यूयूचू फियू होटल के कमरा नंबर 104 में रुकी हुई थी. शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे महिला बाथरूम में गई थी. इसके बाद काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली.
लोगों की मदद से पति महिला को लेकर पहुंचा अस्पताल : पति हंन हंग रेसेन ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पति ने होटल के मैनेजर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मास्टर चाबी से बाथरूम खोला गया. अंदर महिला बेहोश मिली. पति लोगों की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लेकर पहुंचा. वहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. प्रभारी निरीक्षक इकौना ने जनपद बलरामपुर देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह को घटना से अवगत कराया. बलरामपुर देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए. उन्होंने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें : श्रावस्ती में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आए बेटे को बचाने दौड़ी मां, दोनों की मौत