ETV Bharat / state

Aarti Verma murder case: पति और उसका दोस्त ही निकला पत्नी का हत्यारा, अवैध संबंधों के शक में ली थी जान

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:45 PM IST

श्रावस्ती पुलिस ने लगभग 5 माह बाद आरती वर्मा हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की.

Aarti Verma murder case
Aarti Verma murder case



श्रावस्ती: जनपद की भिनगा कोतवाली पुलिस ने 7 फरवरी को हुए आरती वर्मा हत्याकांड का गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरती वर्मा के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.


श्रावस्ती एसपी प्राची सिंह ने बताया कि कोतवाली भिनगा के रेवलिया निवासी प्रहलाद नाथ वर्मा ने आरती वर्मा के लापता होने की कोतवाली पुलिस में अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी थी. इस तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अपहरण का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. कुछ दिन बाद अपहृता की लाश गिलौला थाना क्षेत्र में सरयू नहर में बरामद हुई थी. एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका आरती वर्मा की शादी राम सिंह उर्फ पिन्टू वर्मा निवासी सरबादा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के साथ हुई थी. लेकिन उसके पति को अपनी पत्नी पर किसी से अवैध संबंध का शक था. इस शक की वजह से 7 फरवरी 2023 को राम सिंह उर्फ पिन्टू वर्मा अपनी पत्नी को उसके मायके से अपने दोस्त शिवनाथ वर्मा को भेजकर अपने पास बहराइच बुलवाया. इस दौरान दोनों ने आरती वर्मा को घुमाने के बाद सिटकहना के पास सरयू नहर में डूबोकर उसकी हत्या कर दी थी.

एसपी ने बताया कि एएसपी प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सर्किल भिनगा अतुल कुमार चौबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा निर्भय नारायण सिंह और निरीक्षक मनीष जाट अपराध शाखा मय पुलिस टीम जांच कर रही थी. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त राम सिंह उर्फ पिन्टू वर्मा निवासी सरबादा व शिवनाथ वर्मा निवासी ग्राम बड़ागांव कोतवाली देहात जनपद बहराइच को शहर के लक्ष्मननगर तिराहे से दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

यह भी पढे़ं- दो दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका



श्रावस्ती: जनपद की भिनगा कोतवाली पुलिस ने 7 फरवरी को हुए आरती वर्मा हत्याकांड का गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरती वर्मा के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.


श्रावस्ती एसपी प्राची सिंह ने बताया कि कोतवाली भिनगा के रेवलिया निवासी प्रहलाद नाथ वर्मा ने आरती वर्मा के लापता होने की कोतवाली पुलिस में अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी थी. इस तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा अपहरण का मुकदमा पंजीकृत हुआ था. कुछ दिन बाद अपहृता की लाश गिलौला थाना क्षेत्र में सरयू नहर में बरामद हुई थी. एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका आरती वर्मा की शादी राम सिंह उर्फ पिन्टू वर्मा निवासी सरबादा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के साथ हुई थी. लेकिन उसके पति को अपनी पत्नी पर किसी से अवैध संबंध का शक था. इस शक की वजह से 7 फरवरी 2023 को राम सिंह उर्फ पिन्टू वर्मा अपनी पत्नी को उसके मायके से अपने दोस्त शिवनाथ वर्मा को भेजकर अपने पास बहराइच बुलवाया. इस दौरान दोनों ने आरती वर्मा को घुमाने के बाद सिटकहना के पास सरयू नहर में डूबोकर उसकी हत्या कर दी थी.

एसपी ने बताया कि एएसपी प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सर्किल भिनगा अतुल कुमार चौबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा निर्भय नारायण सिंह और निरीक्षक मनीष जाट अपराध शाखा मय पुलिस टीम जांच कर रही थी. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त राम सिंह उर्फ पिन्टू वर्मा निवासी सरबादा व शिवनाथ वर्मा निवासी ग्राम बड़ागांव कोतवाली देहात जनपद बहराइच को शहर के लक्ष्मननगर तिराहे से दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी भागने की फिराक में था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

यह भी पढे़ं- दो दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.