श्रावस्ती: जिले के भिनगा नगर के गौतम बुद्ध नगर से तीन दिनों से गायब युवक का शव रविवार को भिनगा जंगल में पड़ा मिला. जंगल में शव मिलने की सूचना मिलते ही भिनगा कोतवाल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पुलिस के अनुसार भिनगा नगर के गौतम बुद्ध नगर (खेदू पुरवा )निवासी सोनू चौहान पिछले तीन दिनों से घर से गायब था. बताया गया कि सोनू मंदबुद्धि था. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. रविवार को उसका शव टेडंवा गांव से सटे जंगल में पेड़ पर मिला.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. भिनगा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि जंगल से शव मिलने की सूचना मिली थी. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले बच्चों के विवाद में मृतक ने अपने चचेरे भतीजे की पिटाई कर दी थी. इसके बाद सुबह आठ बजे से वह घर से अचानक गायब हो गया.
इसे भी पढ़े-जंगल में खून से लथपथ मिला युवक का शव, बाघ के हमले में मौत की आशंका
वहीं दूसरा हादसा भिनगा कोतवाली क्षेत्र के खरगौरा गांव निवासी 25 वर्षीय प्रमोद कुमार अपने साथियों के साथ रविवार की सुबह भिनगा जंगल में लकड़ी काटने के लिए गया था. इसी दौरान लकड़ी काटते समय अचानक अनियंत्रित होकर वह पेड़ से नीचे गिर गया. जिससे उसके कूल्हे की हड्डी बाहर निकल आई. इलाज के लिए उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़े-नौ दिन बाद लापता ऑटो चालक का शव जंगल में मिला, आधा शरीर कुत्तों ने खाया, पुलिस पर लापरवाही का आरोप