श्रावस्ती: जिले की सिरसिया पुलिस ने ग्राम गुलरा परसौना के पास से एक अफगानी नागरिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी, कि 3 संदिग्ध गुलरा परसोहना पास खड़े हुए हैं. प्रप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, तो पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे.
पुलिस से बचकर भाग रहे तीनों संदिग्धों को पुलिस ने घेराबांदी करके पकड़ लिया. पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम इमरान सामी निवासी अफगानिस्तान, रहमत अली उर्फ शकील निवासी हेमपुर जनपद श्रावस्ती, नरेंद्र पाल सिंह निवासी लोहारिया जनपद लुधियाना राज्य पंजाब बताया. अफगानी नागरिक इमरान सामी ने बताया कि वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था. इसका वीजा समाप्त हो गया था, इसके बाद भी वह भारत में रह रहा था.
इमरान सामी ने बताया कि वह दिनांक 19 अगस्त 2017 को अफगानिस्तान से नई दिल्ली एयरपोर्ट आया था. नई दिल्ली में उसने 3/4 माहीने एक चर्च में काम किया. इसके बाज वह गुड़गांव चला गया, वहां जाकर उसने एक होटल खोला और 2 साल तक रहा. इसके बाद वर्ष 2020 में अफगानी व्यक्ति पुणे चला गया, वहां फिलिस्तीनी BBQ कैफे में काम किया. बाद में वह अपने दोस्तों के साथ श्रावस्ती आ गया. पुलिस ने अपगानी नागरिक इमरान सामी व उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
इसे पढ़ें-ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामलाः पक्षकार बनाने की 17 याचिकाओं को वाराणसी कोर्ट ने किया खारिज