सहारनपुर: कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में डर का माहौल है. भारत में भी कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आए हैं. इस पर देवबंदी उलेमाओ ने लोगों से अल्लाह से इबादत करने की बात कही है. उनका कहना है कि डॉक्टर जो सावधानियां बता रहे हैं उनका ध्यान रखें. इसके साथ ही अपने घरों में अल्लाह से इस महामारी से निजात दिलाने की दुआ करें.
घरों में करें अल्लाह की इबादत
देवबंदी उलेमा कारी इशहाक गोरा का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की तरह पूरी दुनिया में फैल रहा है. अब इसका असर हिंदुस्तान में भी देखा जा रहा है. इसके बचने के लिए डॉक्टर जिन सावधानियों के बारे में बताएं, उसका खास ख्याल रखें. कोरोना अल्लाह का एजाब है, अल्लाह से दुआ करें जिससे देश को इस महामारी से निजात मिले.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस की दहशत से सेना भर्ती एक बार फिर रद
लोगों को करें जागरूक
उन्होंने कहा कि अगर जरूरी न हो तो भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाएं, साफ-सफाई रखें. इस वायरस के बारे में जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक करें, जिससे देश के लोग इस भयानक अपदा से बच सकें.