ETV Bharat / state

सहारनपुर: एमसीआई से आई टीम ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण - राजकीय मेडिकल कॉलेज

यूपी के सहारनपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमसीआई की टीम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. दो सदस्यीय टीम ने एमबीबीएस की चल रही परीक्षा के मानकों अवलोकन किया और छात्रों से बातचीत की.

etv bharat
शेख-उल-हिंद मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज.
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: सरसावा थाना क्षेत्र के गांव पिलखनी स्थित शेख-उल-हिंद मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एमसीआई की टीम ने निरीक्षण किया. जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने चल रही एमबीबीएस की परीक्षा के अवलोकन के बाद छात्रों से भी बातचीत किया. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के दौरान आमतौर पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से टीमें जांच करने आती हैं.

परीक्षा के दौरान अक्सर आती हैं जांच टीमें
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि इस समय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की परीक्षा चल रही है, जिसमें 2015 बैच के 100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा पास करने के बाद ये चिकित्सक बन जाएंगे. त्रिवेदी बताया कि अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए भारतीय शिक्षा परिषद यानी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम अक्सर ऐसी परीक्षा की अपने स्तर से जांच करती है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुआ औचक निरीक्षण.

यह भी पढ़ेंः-सहारनपुर: जिला जज ने देवबंद कोर्ट में डिजिटल लाइब्रेरी का किया शुभारम्भ

25 और सीटों का है प्रस्ताव
कॉलेज में आई एमसीआई की टीम में डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अशोक कुमार शेट्टी पहुंचे थे. दो सदस्यीय टीम ने समस्त परीक्षा व्यवस्था का गहनता से जांच किया. प्राचार्य डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि पीजी की 25 सीट लेने के लिए कॉलेज की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, यदि नए सत्र में पीजी की 25 सीटें मेडिकल कॉलेज को मिल जाएंगी, तो सहारनपुर के अलावा अन्य जिलों के मरीजों को चंडीगढ़, दिल्ली सहित हायर सेंटर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

सहारनपुर: सरसावा थाना क्षेत्र के गांव पिलखनी स्थित शेख-उल-हिंद मौलाना महमूद हसन राजकीय मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एमसीआई की टीम ने निरीक्षण किया. जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने चल रही एमबीबीएस की परीक्षा के अवलोकन के बाद छात्रों से भी बातचीत किया. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा के दौरान आमतौर पर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से टीमें जांच करने आती हैं.

परीक्षा के दौरान अक्सर आती हैं जांच टीमें
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि इस समय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की परीक्षा चल रही है, जिसमें 2015 बैच के 100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा पास करने के बाद ये चिकित्सक बन जाएंगे. त्रिवेदी बताया कि अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए भारतीय शिक्षा परिषद यानी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम अक्सर ऐसी परीक्षा की अपने स्तर से जांच करती है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुआ औचक निरीक्षण.

यह भी पढ़ेंः-सहारनपुर: जिला जज ने देवबंद कोर्ट में डिजिटल लाइब्रेरी का किया शुभारम्भ

25 और सीटों का है प्रस्ताव
कॉलेज में आई एमसीआई की टीम में डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अशोक कुमार शेट्टी पहुंचे थे. दो सदस्यीय टीम ने समस्त परीक्षा व्यवस्था का गहनता से जांच किया. प्राचार्य डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि पीजी की 25 सीट लेने के लिए कॉलेज की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, यदि नए सत्र में पीजी की 25 सीटें मेडिकल कॉलेज को मिल जाएंगी, तो सहारनपुर के अलावा अन्य जिलों के मरीजों को चंडीगढ़, दिल्ली सहित हायर सेंटर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.