सहारनपुर: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा है कि सरकार ने वंचित पिछड़े समाज को न्याय देने का काम किया है. वह शोषितों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध है. जिले के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए उन्होंने साफ कहा कि अधिकारी सुधर जाएं, नही तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा-
- पिछड़े वर्ग और सरकार की योजनाएं जनता के बीच जाना चाहिए.
- शायद अभी बहुत कम लोग जानते है कि पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिया गया है.
- लोगों को नहीं पता कि संवैधानिक दर्जा का मतलब क्या होता है.
- पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने के बाद आज पिछड़ा वर्ग खुशी से झूम रहा है.
- पिछड़ा वर्ग लंबे समय से अपने अधिकारों से वंचित था.
- अब उसके अधिकार उसको धीरे-धीरे मिलना शुरू हो गए हैं.
- जिन महिलाओं को न्याय नहीं मिलता था, उन्हें सस्ता न्याय देने के लिए आयोग उनके दरवाजे पर खड़ा है.
- पिछली बार जाति जनगणना जब हो रही थी तो काग्रेस सरकार ने उसको रोक रखा था.
- भाजपा की सरकार अब जाति के आधार पर पूरे देश की जनगणना करा रही है.
- भाजपा पिछड़े, गरीब, मज़लूम और किसानों की पार्टी है.
- यहां पर कुछ ऐसे अधिकारी है जोकि पूर्व सरकार से ग्रसित है और सरकार की जो मंशा है, उसके वह बाधक है.
- ऐसे अधिकारी अपने में सुधार कर ले.
- अगर सुधार नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
विभाग की योजनाओं को लेकर हीरा ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकारी मशीन की भी जिम्मेदारी है कि वह पब्लिक के बीच में सरकार की नीतियों को जाकर बताए. जो विभाग ऐसा नहीं करते है, उन पर हमारी निगाह है. उनको बख्शा नहीं जाएगा,