सहारनपुर: महिलाओं और छात्राओं के साथ बढ़ती वारदातों के चलते केंद्र सरकार ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना चलाई है. इस योजना के तहत स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स सिखाये जा रहे हैं. इस योजना में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों की बच्चियों को छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से बचने के तरीकों के साथ महिला हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन करना भी सिखाया जा रहा है. जनपद सहारनपुर में 56 स्कूलों का चयन कर छात्राओं को महिला थाने में बुलाकर तमाम जनाकारी दी जा रही है.
आत्मरक्षा के दिए गए टिप्स
- केंद्र सरकार की इस योजना को प्रदेश की योगी सरकार ने अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.
- ईटीवी भारत की टीम ने सहारनपुर के महिला थाना पहुंचकर छात्राओं और नोडल अधिकारी से बात की.
- स्कूली छात्राओं ने बताया कि उन्हें डायल 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला थाने के नम्बर समेत, अपनी समस्या बताने की जनाकारी दी गई है.
- इस योजना में यह भी बताया गया कि किस तरह घटनास्थल से ही छेड़छाड़ करने वालों की शिकायत करनी है.छात्राओं को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी.
56 स्कूलों का किया गया है चयन
नोडल अधिकारी सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि यह केंद्र सरकार की योजना है. इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने खर्चे से संचालित किया जा रहा है. जनपद सहारनपुर में इस योजना के अंतर्गत 56 स्कूलों का चयन किया गया है. इस योजना के तहत स्कूली बच्चों को महिला अपराध, ऐसे अपराधों से सबन्धित प्रक्रियाओं के बारे में और ऐसे अपराधों को कैसे रोका जा सकता है, यह सब बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - नोएडा: गौरव चंदेल की पत्नी बोलीं- 12वीं तक बच्चे की पढ़ाई हो माफ