सहारनपुर: पूरी दुनिया में बढ़ते खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर शसन और प्रशासन सतर्क हो गए है. वहीं देवबंद एसडीएम राकेश कुमार ने दारुल उलूम प्रबंधन से मुलाकात की है. एसडीएम ने दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात कर कोरोना वायरस के बचाव पर चर्चा किए. वहीं उन्होंने मदरसों में छुट्टी करने की अपील भी की. दारूल उलूम के मोहतमिम ने उप-जिलाधिकारी को आश्वासन दिया है कि, हम छुट्टी कर देंगे और सभी मदरसों से एक लेटर लिखकर अपील करेंगे.
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया मे दहशत का माहौल बनाया हुआ है. भारत समेत कई देशों ने इसे महामारी घोषित कर स्कूल- कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों समेत शॉपिंग मॉल और सिनेमा घरों को बंद करने के आदेश दिए गए है. इसके वजह से प्रशासन ने फतवो की नगरी और विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान की भी छूट्टी करने की अपील की है.
दारुल उलूम देवबंद में विभिन्न मुस्लिम देशों के हजारों छात्र इस्लामिक तालीम ग्रहण कर रहे हैं. खतरनाक कोरोना वायरस को देखते हुए एसडीएम राकेश कुमार ने संस्थान के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात कर सभी मदरसों की छुट्टी करने की अपील की है. मोहतमिम साहब ने सभी मदरसों को लिखित लेटर देकर मदरसों में छुट्टी करने का भरोसा दिया है.
कोरोना वायरस का जो संक्रमण हो रहा है, उससे बचाव और जनमानस में एक बेहतर माहौल बनाने के लिए छुट्टी के लिए अपील की गई है. दारुल उलूम के मोहतमिम यहां के सबसे बड़े जिम्मेदार है और वह एक अपील जारी कर दें ताकि सभी देवबंद समेत जनपद और देश भर के सभी मदरसों में 22 मार्च तक प्रशिक्षण कार्य बंद कर दें. मोहतमिम साहब ने आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही अपनी तरफ से एक अपील जारी कर देंगे.
-राकेश कुमार,उपजिलाधिकारी