ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद पर फैसला: अमन चैन कायम रखने के लिए सहारनपुर में मदरसों में की गई दुआ - राम जन्मभूमि मामला पर फैसला

अयोध्या जमीन विवाद पर आने वाले फैसले को देखते हुए सहारनपुर के मदरसों में अमन-चैन कायम रखने के लिए दुआ की गई. इस दौरान मदरसों के मौलानाओं ने कहा कि हम सब को कोर्ट के आने वाले फैसले का सम्मान करना चाहिए.

मदरसों में की गई दुआ.
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले की आहट से पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. प्रदेश के जिलों में प्रशासन दोनों समुदाय के लोगों के साथ मीटिंग कर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहा है. ऐसे में सहरानपुर के मदरसों में फैसले के दौरान देश में अमन-चैन बना रहने इसके लिए दुआ की गई.

मदरसों में की गई दुआ.
  • अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर देश-प्रदेश भर में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है.
  • ऐसे में सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के कुसमल उलूम मदरसे सहित जिले भर के कई मदरसों में दुआ की गई.
  • मदरसों के मौलानाओं ने बताया कि फैसले के दौरान देश में अमन-चैन के लिए दुआ की गई है.
  • उनका कहना है सुप्रीम कोर्ट मामले में जो भी फैसला देता है, हमे उस फैसले का सम्मान करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले प्रदेश भर में प्रशासन सतर्क

इस्लाम हमेशा अमनो-चैन की बात करता आया है और आज इसी नजरिए से दुआ भी कराई जा रही है.
-राशिद जमाल कासमी, मौलाना

हम सभी को यह पैगाम देते हैं कि मुल्क में अमन और शांति बनाए रखें. हमें अदालत पर पूरा भरोसा है कि जो भी फैसला आएगा सभी के हित में होगा. यदि फैसला हमारे हक में नहीं आता है तो भी हमें मंजूर होगा.
-मौलाना मुबीन अख्तर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जरनल सेक्रेटरी

सहारनपुर: अयोध्या जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले की आहट से पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. प्रदेश के जिलों में प्रशासन दोनों समुदाय के लोगों के साथ मीटिंग कर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहा है. ऐसे में सहरानपुर के मदरसों में फैसले के दौरान देश में अमन-चैन बना रहने इसके लिए दुआ की गई.

मदरसों में की गई दुआ.
  • अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर देश-प्रदेश भर में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है.
  • ऐसे में सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के कुसमल उलूम मदरसे सहित जिले भर के कई मदरसों में दुआ की गई.
  • मदरसों के मौलानाओं ने बताया कि फैसले के दौरान देश में अमन-चैन के लिए दुआ की गई है.
  • उनका कहना है सुप्रीम कोर्ट मामले में जो भी फैसला देता है, हमे उस फैसले का सम्मान करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले प्रदेश भर में प्रशासन सतर्क

इस्लाम हमेशा अमनो-चैन की बात करता आया है और आज इसी नजरिए से दुआ भी कराई जा रही है.
-राशिद जमाल कासमी, मौलाना

हम सभी को यह पैगाम देते हैं कि मुल्क में अमन और शांति बनाए रखें. हमें अदालत पर पूरा भरोसा है कि जो भी फैसला आएगा सभी के हित में होगा. यदि फैसला हमारे हक में नहीं आता है तो भी हमें मंजूर होगा.
-मौलाना मुबीन अख्तर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जरनल सेक्रेटरी

Intro:EXclusive

सहारनपुर के कई मदरसों में दुआ की गई की फैसले को लेकर जो देश- प्रदेशभर मैं तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है वह तना बना रहे इस दौरान मदरसे में बच्चों ने दुआ की कि देशभर में प्रेम अमन और चैन शांति बनी रहे किसी तरह की कोई हिंसा ना हो रहेBody:EXclusive

सहारनपुर के कई मदरसों में दुआ की गई की फैसले को लेकर जो देश- प्रदेशभर मैं तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है वह तना बना रहे इस दौरान मदरसे में बच्चों ने दुआ की कि देशभर में प्रेम अमन और चैन शांति बनी रहे किसी तरह की कोई हिंसा ना हो रहे सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी रहे या किसी के भी हक में रहे सभी उसे मानते हुए शांति बनाए रखें अमन और चैन कायम रखें
आज थाना बेहट क्षेत्र के कुसमल उलूम मदरसे और अन्य मदरसो मे तलबाओ ने देश मे अमन चैन कायम रहे इसके लिए दुआ की मौलाना ने कहा कि फैसला आने से पहले जो कैफियत भरा माहौल है , उसमे शान्ति हो, फैसला जो भी सभी ऊसे कबूल करे...सबसे पहले अमनो चैन कायम रखने के बारे मे विचार करे..मौलाना राशिद जमाल कासमी ने कहा कि इस्लाम हमेशा अमनो चैन की बात करता आया है और आज इसी नजरिए से तलबाओ से दुआ भी करायी जा रही है
जमीयत उलेमा ए हिंद के जरनल सेक्रेटरी मौलाना मुबीन अख्तर ने कहा कि हम सभी को यह पैगाम देते हैं कि मुल्क में अमन और शांति बनाए रखें और हमें अदालत पर पूरा भरोसा है जो भी फैसला आएगा सभी के हित में होगा यदि फैसला उनके खिलाफ भी आता है तो भी उन्हें मंजूर होगा


बाइट...मौलाना मुबीन अख्तर, जनरल सेक्रेट्री जमीयत उलेमा ए हिन्द


बाइट...मौलाना राशिद ज़माल क़ासमी, इमाम शाही जामा मस्जिदConclusion:रिपोर्टर खुर्शीद आलम

सहारनपुर तहसील बेहट

9719146039
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.