सहारनपुर: जिले के देवबंद में हेयर सैलून पर युवकों के बीच हुई कहासुनी के बाद रविवार की रात्रि दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया. सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी और एसपी देहात भी देवबंद पहुंचकर मौके का जायजा लिया.
दो पक्षों के बीच फायरिंग
- रविवार की दोपहर हेयर सैलून पर किसी बात को लेकर युवकों के बीच मारपीट हो गई थी.
- इस घटना में बस्ती निवासी आशीष नामक युवक घायल हो गया था.
- उस समय तो मामला शांत हो गया, लेकिन रात्रि करीब नौ बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
- देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग होने लगी.
- दोनों पक्षों के विवाद में एक युवक घायल हो गया.
- पथराव कर रहे लोगों ने सड़क किनारे लगी सब्जी की कई दुकानों में भी जमकर तोड़फोड़ की.
- आनन-फानन में एसडीएम राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
- सूचना मिलने पर एसएसपी दिनेश कुमार और एसपी देहात विद्यासागर मिश्र देवबंद पहुंचे.