सहारनपुर: कोरोना वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, लेकिन इस दौरान भी आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला थाना देवबंद इलाके के गांव दीवालहेडी का है, जहां खेत में कूड़ा डालने को लेकर ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य के समर्थकों में मारपीट हो गई.
खूनी संघर्ष में प्रधान समेत पांच लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से कई लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
गांव दीवालहेडी के ग्राम प्रधान राज कृष्ण का भाई मोहित अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान खेत में कूड़ा डालने को लेकर उसकी जिला पंचायत सदस्य राजपाल कर्णवाल के भाइयों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनमें मारपीट हो गई.
लाॅकडाउन: अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे निजी स्कूल
कुछ ही देर के बाद दोनों पक्षों के कई लोग मौके पर पहुंच गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान प्रधान राजकृष्ण और उनके भाई मोहित, रक्षित, अनमोल और सतपाल घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चारों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
थाना देवबंद में दीवालहेडी गांव में दो पक्षों में खेत में मलबा डालने को लेकर विवाद हो गया था. जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए भेज दिया है. सुबह एक पक्ष ने तहरीर दी है, जिसके अनुसार चार लोग घायल हैं. उनके चोट के अनुसार बलवा और 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही जिन्होंने हमला किया है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी